scorecardresearch
 

केरलः मुख्यमंत्री वी एस अच्युतानंदन जीते

केरल के मुख्यमंत्री वीएस अच्युतानंदन ने मालमपुझा सीट को बरकरार रखा है. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार लतिका सुभाष को 23 हजार से अधिक मतों से हराया.

Advertisement
X

केरल के मुख्यमंत्री वीएस अच्युतानंदन ने मालमपुझा सीट को बरकरार रखा है. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार लतिका सुभाष को 23 हजार से अधिक मतों से हराया.

Advertisement

केरल में गत 13 अप्रैल को हुए विधानसभा चुनाव का पहला नतीजा तिरूवनंतपुरम जिले की वरकला सीट पर कांग्रेस नीत संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा के उम्मीदवार के पक्ष में गया.

इस सीट से कांग्रेस के वरकला कहार ने दोबारा विजय दर्ज की है.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि वरकला कहार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी माकपा के ए ए रहीम को 10,000 से ज्यादा मतों से पराजित किया है.

केरल में विपक्षी कांग्रेस नेता ओमन चांडी ने कोट्टायम जिले की पुथुपल्ली सीट पर फिर से जीत दर्ज कर ली. उन्होंने माकपा उम्मीदवार सुजा सुसन जॉर्ज को 18 हजार से अधिक मतों से हराया.

राज्य में 140 विधानसभा सीटों के लिए गत 13 अप्रैल को चुनाव हुए थे. इन सभी निर्वाचन क्षेत्रों से अब तक मिले रुझान के अनुसार यूडीएफ 74 क्षेत्रों में आगे है जबकि एलडीएफ उम्मीदवार 61 सीटों पर आगे चल रहे हैं.

Advertisement
Advertisement