scorecardresearch
 

सोनपुर में लालू यादव का मंच टूटा

अपनी पत्नी और राजद प्रत्याशी राबड़ी देवी का बिहार के सोनपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रचार करने आये पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद को बुधवार को जनता के विरोध प्रदर्शन तथा नारेबाजी का सामना करना पड़ा.

Advertisement
X

अपनी पत्नी और राजद प्रत्याशी राबड़ी देवी का बिहार के सोनपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रचार करने आये पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद को बुधवार को जनता के विरोध प्रदर्शन तथा नारेबाजी का सामना करना पड़ा.

Advertisement

सारण जिले के सोनपुर में यादव बहुल सबलपुर क्षेत्र में अपनी पत्नी के साथ हेलीकाप्टर से चुनाव प्रचार करने पहुंचे प्रसाद के खिलाफ लोगों के एक समूह ने नारेबाजी की और काले झंडे दिखाये. पूर्व मुख्यमंत्री के भाषण के लिए बना हुआ मंच कई समर्थकों के बैठते ही टूट गया. बाद में लालू के लिए लकड़ी की चौकी की व्यवस्था की गयी लेकिन विरोध करने पर उतारू कुछ श्रोताओं ने ‘लालू राबड़ी वापस जाओ के नारे लगाये’.

विकास कार्यो में क्षेत्र की उपेक्षा से नाराज कुछ लोगों ने नारे लगाये, ‘बिजली नहीं तो वोट नहीं.’ इसके बावजूद लालू ने अपनी पत्नी के समर्थन में चुनावी सभा में भाषण जारी रखा. राज्य में बिजली की समस्या के लिए उन्होंने राज्य की नीतीश कुमार सरकार को दोषी ठहराया. लालू ने कहा, ‘मुझे इस बार मौका दें. हम हर टोला को बिजली की सुविधा प्रदान कर दूंगा.’ {mospagebreak}

Advertisement

राजद सुप्रीमो ने वैशाली जिले के राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में भी राबड़ी देवी के समर्थन में चुनाव प्रचार किया. उल्लेखनीय है कि राबड़ी देवी सोनपुर और राघोपुर विधानसभा चुनाव क्षेत्रों से चुनाव लड़ रही हैं. लालू ने कहा कि चुनावों के बाद सरकार बनाने के लिए कांग्रेस के साथ तालमेल की कोई संभावना नहीं है. राज्य में आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों के लिए राजद सुप्रीमो ने नीतीश सरकार की आलोचना की.

राघोपुर की रैली में उन्होंने कहा, ‘केंद्र में कांग्रेस और बिहार में नीतीश कुमार की जब से सरकार बनी है लोग महंगाई के बोझ तले दब गये हैं.’ राबड़ी देवी की यहां जदयू प्रत्याशी सतीश कुमार के साथ कड़ी टक्कर है. लालू ने कहा, ‘15 वर्षों के अपने कार्यकाल के दौरान मैंने बिहार में आलू की कीमत कभी बढ़ने नहीं दी. यह दो रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक नहीं हुई.’ उन्होंने कहा कि अब लोगों को मजबूर होकर 25 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से आलू खरीदना पड़ रहा है.

Advertisement
Advertisement