scorecardresearch
 

लालू प्रसाद ने नीतीश कुमार को दी बधाई

बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार के नेतृत्व में जद यू-भाजपा गठबंधन की जीत पर सवाल उठाते हुए राजद प्रमुख लालू प्रसाद और लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान ने कहा कि हम एक महीने में इस ‘जादुई परिणाम’ के रहस्य को उजागर करेंगे.

Advertisement
X

बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार के नेतृत्व में जद यू-भाजपा गठबंधन की जीत पर सवाल उठाते हुए राजद प्रमुख लालू प्रसाद और लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान ने कहा कि हम एक महीने में इस ‘जादुई परिणाम’ के रहस्य को उजागर करेंगे.

Advertisement

विधानसभा चुनाव में अपने गठबंधन की पराजय को स्वीकार करते हुए लालू प्रसाद ने कहा, ‘हम जनता के मत को आदर के साथ स्वीकार करते हैं. हमारे मन में किसी के बारे में कोई कटुता नहीं है. लेकिन हम इस जादुई परिणाम के रहस्य का पता लगायेंगे और एक महीने में इसे उजागर करेंगे क्योंकि बिहार में कोई भी रहस्य कभी छिपा नहीं रहता है.’

लालू प्रसाद ने चुनावी जीत के लिए नीतीश कुमार को तो बधाई दी लेकिन भाजपा को नहीं. उन्होंने कहा कि हम इस अप्रत्याशित पराजय से हतोत्साहित नहीं है क्योंकि बिहार की ही जनता ने हमें ऊंचाइयों तक पहुंचाया. {mospagebreak}

लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान ने कहा, ‘हम नीतीश कुमार सरकार के छल प्रपंच और भ्रष्टाचार को जनता के सामने रखने में विफल रहे. हम देखेंगे कि नीतीश कुमार भ्रष्टाचार का महल बनायेंगे या विकास का.’

Advertisement

यह पूछे जाने पर कि क्या लालू प्रसाद बिहार की जनता की नब्ज को पहचानने में विफल रहे, राजद अध्यक्ष ने कहा, ‘किसी भी गलतफहमी में नहीं रहें, बिहार की जनता हमें समझती है और हम भी बिहार की जनता को समझते हैं.’

चुनाव में लालू बनाम नीतीश की बात को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश ने बिहार की गरीबी, तरक्की, विकास की दुहाई देते हुए एक मौका और मांगा था. जनता ने नीतीश को एक और मौका दिया है. अब उन्हें जीत के उन्माद में बहने की बजाए काम करने की जरूरत है. वहीं, इस विषय पर पासवान ने कहा, ‘यह जनता है. इसी जनता ने आपातकाल के दौरान इंदिरा गांधी को धूल चटा दी थी लेकिन अगले ही चुनाव में उन्होंने दो तिहाई सीट प्राप्त कर वापसी की थी.’ {mospagebreak}

उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि हम भ्रष्टाचार के विषय पर जनता को समझा नहीं पाए या जनता इस विषय को समझ नहीं पायी. विकास के हौवे में भ्रष्टाचार का मुद्दा दब गया.’ उन्होंने कहा कि जिस कैग की रिपोर्ट को लेकर पिछले 10 दिनों से संसद में कामकाज बाधित है, उसी तरह की एक कैग रिपोर्ट नीतीश कुमार सरकार के खिलाफ भी है जिसे वह खारिज कर रहे हैं. पासवान ने कहा कि अब नीतीश कुमार के समक्ष लालू, पासवान को रोड़ा बताने का कोई मौका नहीं है अब उन्हें अति पिछड़ा, महादलित, बटाईदारी जैसे मुद्दों पर रुख स्पष्ट करना होगा और काम करना होगा.

Advertisement
Advertisement