बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की विवादास्पद टिप्पणी पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि लालू-राबड़ी कभी नहीं सुधरेंगे.
यहां राजवंशी नगर में भाजपा प्रत्याशी नितिन नवीन के समर्थन में एक चुनाव सभा में नीतीश ने लालू दंपति की ओर संकेत करते हुए कहा कि वे ऐसे हैं, ऐसे ही रहेंगे और कभी नहीं सुधरेंगे.
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने एक रोड शो के दौरान कहा था कि नीतीश कुमार चोर और बेईमान हैं और इसके राज को खत्म करना होगा.
इसी बात पर पलटवार करते हुए नीतीश ने कहा कि लोगों को पता है कि ये क्या हैं .ये पहले जो थे आगे भी वहीं रहेंगे, ये कभी नहीं सुधरने वाले.
इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि उनके ऐसे बयान से कोई आश्चर्य नहीं हुआ है. वहीं चुनाव प्रचार अभियान के दौरान लालू प्रसाद लोगों के सामने यह जताने में पीछे नहीं रहे कि वह सुधर गये हैं और एक अवसर दिया जाना चाहिए.
बहरहाल तेजस्वी यादव ने अपनी मां की टिप्पणी का पूरा समर्थन करते हुए कहा कि उन्होंने नीतीश कुमार के खिलाफ कोई व्यक्तिगत अपमानजनक टिप्पणी नहीं की है.
वहीं कांग्रेस नेता राज बब्बर और संजय निरुपम ने कहा कि आरोप लगाते समय नेताओं को हमेशा सभ्य भाषा का प्रयोग करना चाहिए.