गुजरात के मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र मोदी ने वाम मोर्चे पर पश्चिम बंगाल में उसके 34 वर्षों के शासन काल के दौरान विकास कार्य नहीं होने एवं कोई उद्योग स्थापित नहीं करने का आरोप लगाया.
विधानसभा चुनाव पर विस्तृत कवरेज
जलपाईगुड़ी जिले के मदारीहट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार मनोज टिक्का के समर्थन में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘पश्चिम बंगाल के बहुत से लोग गुजरात के विभिन्न उद्योगों में लगे हुए हैं. ये लोग गुजरात इसलिए जाते हैं क्योंकि पश्चिम बंगाल में उद्योग नहीं होने के चलते उन्हें यहां नौकरी नहीं मिलती.’
उन्होंने कहा कि उत्तरी बंगाल के जिलों और दार्जिलिंग में चाय के कई बागान है. लेकिन राज्य सरकार इन क्षेत्रों में किसी प्रकार के कल कारखाने लगाने में नाकाम रही.
मोदी ने कहा कि चाय बागानों में काम करने वाले यहां के कामगारों की स्थिति काफी दयनीय है. उन्हें सरकार की ओर से किसी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधा एवं शिक्षा की सुविधा नहीं मिलती और न ही इन्हें जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) की सुविधा मुहैया है.
मोदी ने कहा कि गुजरात की तरह पश्चिम बंगाल में कई गांवों में बिजली एवं सड़क की सुविधा नहीं है. ऐसे में अगर भाजपा के उम्मीदवार चुनाव जीतते हैं तो वह राज्य की जनता के लिए काम करेंगे.