विधानसभा चुनावों के मद्देनजर हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचार करने पहुंचे नरेंद्र मोदी एक बार फिर कांग्रेस पार्टी पर जमकर बरसे.
इसके साथ उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर चुटकी लेते हुए कहा कि आखिरकार हिमाचल में 'मौन'मोहन सिंह ने मौन तोड़ा.
मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि कांग्रेस को जनता की परवाह नहीं. पीएम और सोनिया गांधी पर निशाना साधते उन्होंने हुए कहा कि पीएम और सोनिया महंगाई पर नहीं बोलते. ऐसा प्रतीत होता है कि इस पार्टी के सीने में दिल नहीं है.
अपने भाषण में मोदी ने हिमाचल प्रदेश की मौजूदा भाजपा सरकार की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि विकास के लिए स्थिरता जरूरी है इसलिए प्रदेश में भाजपा सरकार नहीं बदलिए.
मोदी ने कांग्रेस की कार्य संस्कृति पर सवाल उठाते हुए कहा कि देश के तीन पावर ग्रिड फेल हो गए थे और देश का एक तिहाई हिस्सा अंधेरे में डूब गया था, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने उस समय बिजली मंत्री रहे सुशील कुमार शिंदे को तरक्की देकर गृह मंत्री बना दिया.
सलमान खुर्शीद की तरफ इशारा करते हुए मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे मंत्री को पहले के मुकाबले कहीं अधिक महत्वपूर्ण मंत्रालय दे दिया गया.
गौरतलब है कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी आज हिमाचल प्रदेश में हैं. मोदी हिमाचल के कई क्षेत्रों में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.