देश ही नहीं, बल्कि दुनिया की नजरें गुजरात के विधानसभा चुनावों पर है. यहां कांग्रेस के सामने मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को रोकने की चुनौती है तो मोदी के सामने जीत की हैट्रिक लगाने की.
इस चुनावी जंग का अंजाम तो 20 दिसंबर को सामने आएगा, लेकिन इंडिया टुडे ग्रुप और ओआरजी ओपिनियल पोल ने बड़े फलक पर एक सर्वे किया है. सर्वे की मानें तो मोदी का एक बार फिर मुख्यमंत्री बनना तय है. सर्वे के अनुसार इस चुनाव में न केवल मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की जीत होगी बल्कि उसकी सीटों की संख्या भी बढ़ेगी.
इस ओपिनियन पोल में चार एम पर मतदाताओं की राय ली गयी है- पहला गुजरात चुनाव के मुद्दे, दूसरा मोदी, तीसरा मुख्यमंत्री और चौथा मुसलमान.
गुजरात में 182 सीटों के लिए दो चरणों में चुनाव होने वाले हैं. क्या है मतदाताओं का मिजाज, इसे भांपने के लिए इंडिया टुडे ग्रुप और ओआरजी ओपनियल पोल ने एक सर्वे किया. इस सर्वे में 36 विधानसभा सीटों 5040 वोटर सैंपल जुटाए गये. ये सर्वे 12 अक्टूबर से 18 अक्टूबर के बीच किया गया. ऐसा अनुमान है कि इस ऑपिनियन पोल में गलती की गुंजाइश तीन फीसदी तक है.
सर्वे में जो सवाल पूछे गए और उनपर जनता की क्या राय रही वो इस प्रकार है...
नरेंद्र मोदी की सबसे बड़ी कमजोरी क्या है?
अहंकारी - 30 फीसदी
सहनशील नहीं - 18 फीसदी
संविधान की परवाह नहीं - 10 फीसदी
नरेंद्र मोदी की सबसे बड़ी ताकत क्या है?
ईमानदार छवि - 32 फीसदी
अच्छा नेतृत्व - 26 फीसदी
करिश्माई शख्सियत - 25 फीसदी
प्रधानमंत्री के तौर पर आपकी पहली पसंद कौन है?
राहुल गांधी - 35 फीसदी
नरेंद्र मोदी - 56 फीसदी
नीतीश कुमार - 02 फीसदी
बीजेपी में प्रधानमंत्री के तौर पर आपकी पहली पसंद कौन है?
नरेंद्र मोदी - 56 फीसदी
सुषमा स्वराज - 09 फीसदी
नितिन गडकरी - 03 फीसदी
मोदी प्रधानमंत्री बनते हैं तो गुजरात का विकास कैसा होगा?
अच्छा - 60 फीसदी
बुरा - 25 फीसदी
कह नहीं सकते: 15 फीसदी
क्या होगा सबसे अहम चुनावी मुद्दा?
विकास - 37 फीसदी
महंगाई - 28 फीसदी
भ्रष्टाचार - 18 फीसदी
लोक लुभावन वादे - 5 फीसदी
सांप्रदायिकता - 4 फीसदी
क्या गुजरात के औद्योगिक विकास से नौकरियां बढ़ी हैं?
हां - 67 फीसदी
नहीं - 18 फीसदी
औद्योगिक विकास हुआ ही नहीं - 7 फीसदी
कह नहीं सकते - 8 फीसदी
मोदी की सबसे बड़ी उपलब्धि क्या है?
विकास - 43 फीसदी
बिजली आपूर्ति सुधरी - 15 फीसदी
रोजगार के नए अवसर - 14 फीसदी
भ्रष्टाचार में कमी - 10 फीसदी
चुनाव में किसे मिलेंगे कितने वोट?
(फीसदी में)
बीजेपी - 47 (-2)
कांग्रेस - 40 (+2)
जीपीपी - 2 (+2)
अन्य - 11 (-2)
चुनाव में किसे मिलेंगी कितनी सीटें?
बीजेपी - 128 (+11)
कांग्रेस - 48 (-11)
जीपीपी - 01 (+1)
अन्य - 05 (-1)
क्या मोदी 2002 के गुजरात दंगों के लिए जिम्मेदार हैं?
नहीं - 58 फीसदी
हां - 28 फीसदी
मुस्लिम वोटरों से पूछा गया कि वह मोदी को वोट देंगे या नहीं?
नहीं - 61 फीसदी
हां - 17 फीसदी
मुस्लिम वोटरों से पूछा गया कि क्या वह पिछले पांच सालों में मुख्यमंत्री के तौर पर मोदी ठीक थे?
हां - 26 फीसदी
नहीं - 54 फीसदी
मुस्लिम वोटरों से पूछा गया कि क्या मोदी ने उनके फायदे के लिए कुछ किया?
हां - 16 फीसदी
नहीं- 59 फीसदी
मुस्लिम वोटरों से पूछा गया कि मोदी अगर गुजरात दंगों के लिए माफी मांगे तो क्या वो उन्हें वोट देंगे?
हां - 17 फीसदी
नहीं- 55 फीसदी