अहमदाबाद में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, गुजरात में मैं नहीं मेरा काम बोलता है.' उन्होंने कहा कि विवेकानंद यात्रा में हर गांव से उन्हें बहुत प्यार मिला.
इंडिया टुडे सर्वे: नरेंद्र मोदी की हैट्रिक तय
मोदी ने कहा कि युवाओं का प्यार मिलना उनकी खुशकिस्मती है और युवाओं के सहयोग से ही आगामी चुनावों में उनहें बड़ी जीत मिलेगी. मोदी ने कहा कि बड़े नेताओं की जरूरत नहीं है क्योंकि पार्टी का हर कार्यकर्ता बड़ा नेता है.
तस्वीरों में देखें नरेंद्र मोदी का जीवन
मोदी ने कहा कि गुजरात में इस बार ऐतिहासिक दिवाली मनाई जाएगी और गुजरात के लोग 20 दिसंबर को दिवाली मनाएंगे. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहो कि कांग्रेसियों में आंख मिलाकर बात करने की हिम्मत नहीं है.
मोदी ने कहा कि कांग्रेस के लिए चुनाव पैसे, ताकत और आरोपों का खेल है. वो पैसे के दम पर चुनाव लड़ना चाहते हैं लेकिन हम जनता की ताकत के दम पर चुनाव लड़ना चाहते हैं. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि वो हेडलाइन में नहीं लोगों के दिलों में रहते हैं.