बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को कहा कि राज्य विधानसभा के लिए अब तक संपन्न पहले चार चरणों के चुनाव के संकेतों से पता चलता है कि राजग की पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी होगी.
नीतीश ने एक चुनावी सभा में कहा, ‘बिहार में संपन्न पहले चार चरणों के चुनाव में लोगों ने उत्साहजनक रुझान दिखाये हैं. हमें अपेक्षा है कि शेष दो चरणों में भी यह जारी रहेगा. हमें भरोसा है कि चुनावों के बाद पूर्ण बहुमत से हम सत्ता में वापसी करेंगे’. नीतीश ने कहा कि लालू-राबड़ी की पति-पत्नी सरकार ने 15 वर्षों तक बिहार को बर्बाद किया. आपने बदलाव के लिए पिछली बार मतदान किया था और हम आपकी अपेक्षाओं पर खरे उतरे हैं.
उन्होंने कहा, ‘पहले लोग अपने घरों से निकलने से भी भय खाते थे और शाम होने से पहले अपने घरों में लौट आते थे और अब भय बीते समय की बात हो चुकी है. अब रात में भी लोगों को घूमते टहलते देखा जा सकता है. पटना, गया, मुजफ्फरपुर और अन्य शहरों की तो तस्वीर ही बदल चुकी है.’