scorecardresearch
 

नीतीश ने विधि व्यवस्था में सुधार के लिए प्राथमिकताएं तय की

बिहार में विधि व्यवस्था के हालात में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी सरकार की प्राथमिकताएं तय करते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति में अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Advertisement
X

बिहार में विधि व्यवस्था के हालात में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी सरकार की प्राथमिकताएं तय करते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति में अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Advertisement

बिहार के शीर्ष पुलिस अधिकारियों के साथ नीतीश ने शनिवार को तीन घंटे तक चली मैराथन बैठक में राज्य की विधि व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि विधि व्यवस्था में सुधार, नक्सलियों के खिलाफ अभियान, सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखना, अपराध का सफाया और भूमि विवाद को समाप्त करना उनकी सरकार की प्राथमिकताएं होंगी.

नीतीश ने कहा कि मुकदमों के तेजी से निपटारे और सिपाहियों के 10 हजार रिक्त पदों को भरने के अलावा विशेष पुलिस बल सैप में 8800 रिक्त पदों को भरने के लिए कदम उठाये जायेंगे. बैठक में राज्य के गृह सचिव आमिर सुबहानी, पुलिस महानिदेशक नीलमणि, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) पीके ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (विधि व्यवस्था) बीएन राय और एडीजी (विशेष शाखा) एस निंब्रम उपस्थित थे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि बम और बारूदी सुरंग निष्क्रिय दस्ता की स्थापना, जीपीएस प्रणाली, बारूदी सुरंग निरोधक वाहन और बुलेट प्रूफ जैकेट की खरीद सहित नक्सलवाद से निपटने के लिए आवश्यक कदम उठाये जायेंगे.

Advertisement

नीतीश ने भूमि विवाद के सभी मुकदमों की निगरानी और प्राथमिकता के आधार पर उनके निपटारे पर भी मुख्य रूप से जोर दिया. मुख्यमंत्री ने रेल अपराधों जैसे लूट, डकैती और चलती ट्रेन में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ जैसे वारदातों पर लगाम लगाने के लिए अधिकारियों को कदम उठाने का निर्देश दिया.

Advertisement
Advertisement