scorecardresearch
 

बिहार विधानसभा चुनाव: 5वें चरण की अधिसूचना जारी

बिहार विधानसभा के 35 क्षेत्रों के लिए पांचवें चरण में होने वाले चुनाव के लिए राज्यपाल देवानंद कुंवर के आदेश से चुनाव आयोग ने शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी. इस चरण के लिए नौ नवंबर को मतदान होगा.

Advertisement
X

Advertisement

बिहार विधानसभा के 35 क्षेत्रों के लिए पांचवें चरण में होने वाले चुनाव के लिए राज्यपाल देवानंद कुंवर के आदेश से चुनाव आयोग ने शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी. इस चरण के लिए नौ नवंबर को मतदान होगा.

अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कुमार अंशुमाली ने बताया कि पांचवें चरण में 35 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव के लिए हमने अधिसूचना जारी कर दी है.

उन्होंने कहा कि 23 अक्तूबर को प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी. उम्मीदवारों द्वारा नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 25 अक्तूबर होगी.

पांचवें चरण में शेखपुरा, नालंदा, पटना, भोजपुर, अरवल, जहानाबाद, गया और नवादा जिलों के 35 विधानसभा क्षेत्रों में वोट पड़ेंगे.

पटना जिले में फुलवारी, मसौढ़ी, पालीगंज, बिक्रम, अरवल में अरवल, कुर्था, जहानाबाद, घोसी, मखदूमपुर, गया में बोधगया और नवादा में रजौली तथा गोविंदपुर जैसे नक्सल प्रभावित विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से अपराहन तीन बजे तक ही मतदान होगा. शेष 23 विधानसभा क्षेत्रों में सामान्य रूप से सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे.

Advertisement
Advertisement