कांग्रेस नेता ओमान चांडी ने केरल के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली. प्रदेश के राज्यपाल आरएस गवई ने उन्हें राजभवन में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
एलडीएफ को सत्ता से बाहर कर देने वाले गठबंधन यूडीएफ के घटक दलों के छह अन्य नेताओं ने भी मंत्री पद की शपथ ली.
इससे पहले यूडीएफ संयोजक पीपी थंकाचन ने संवाददाताओं से कहा कि नए मंत्रिमंडल का विस्तार 23 मई को होगा, जब गठबंधन के मुख्य दल कांग्रेस से नौ, घटक दल आईयूएमएल से तीन और केरल कांग्रेस (एम) से एक नेता मंत्री पद की शपथ लेंगे.
67 वर्षीय चांडी के साथ ही यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फंट्र :यूडीएफ: के घटक दल के नेता पी के कुन्हलीकुट्टी (आईयूएमएल), के एम मणि (केसी-एम), के पी मोहन (एसजेडी), टी एम जैकब (केसी-जे), जे बी गणेश कुमार (केसी-बी) और शिबू बेबी जॉन (आरएसपी-बी) को राज्यपाल आरएस गवई ने शपथ दिलाई.
वर्ष 2004 में हुए लोकसभा चुनाव में केरल में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए एके एंटनी के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद चांडी वर्ष 2004 से 2006 के बीच मुख्यमंत्री रहे थे.
चांडी कोट्टायम जिले के पुथुपल्ली स्थित अपने निर्वाचन क्षेत्र से लगातार 10वीं बार चुने गये हैं. उन्हें रविवार को कांग्रेस विधायक दल का नेता चुना गया.
थंकाचन ने कहा कि बुधवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक के बाद मंत्रियों में विभागों के बंटवारे की घोषणा होगी. विधानसभा अध्यक्ष और उप विधानसभा अध्यक्ष का पद किसे दिया जायेगा, इसे लेकर बातचीत जारी है.