भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष नितिन गडकरी ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पेशे से अर्थशास्त्री रहे हैं, लेकिन देश की अर्थव्यवस्था चलाने में वह 100 में से 25 अंक पाने के काबिल भी नहीं हैं.
कांग्रेस पर महंगाई के मुद्दे पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए गडकरी ने कहा कि हमारे अर्थशास्त्री प्रधानमंत्री देश की अर्थव्यवस्था को व्यवस्थित करने में 100 में से 25 अंक भी नहीं पा सकते.
गोवा विधानसभा चुनाव के लिए तीन मार्च को होने वाले मतदान से पूर्व प्रचार के लिए यहां पहुंचे गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि महंगाई दुनिया में हर जगह है. मैंने परखा है, जापान में महंगाई शून्य प्रतिशत है. अमेरिका और चीन जैसे देशों में महंगाई है, लेकिन केवल तीन प्रतिशत. मगर भारत में महंगाई दर 18 प्रतिशत है.
संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन और अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के कार्यकाल की तुलना करते हुए गडकरी ने कहा कि भाजपा-नीत गठबंधन सरकार ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना तथा राष्ट्रीय राजमार्ग कार्यक्रम जैसे कुछ बड़ी योजनाएं चलाई थीं जो भ्रष्टाचार से मुक्त रहीं.
गोवा में कांग्रेस के रिकार्ड पर उन्होंने कहा कि जहां तक भ्रष्टाचार का सवाल है, कांग्रेस-नीत गठबंधन सरकार ने सभी रिकार्ड तोड़ दिए जो चिंता का विषय है. राज्य में हुए करोड़ों रुपये के अवैध खनन घोटाले के लिए वही जवाबदेह है.