प्रकाश सिंह बादल वर्तमान में पंजाब के मुख्यमंत्री हैं और मुख्यमंत्री के तौर पर यह उनका चौथा कार्यकाल है. बादल ने पहली बार 1970 में राज्य के 15वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली, इसके बाद 1977 में वे राज्य के 19वें मुख्यमंत्री बने. 1997 में बादल ने राज्य के 28वें मुख्यमंत्री के तौर पर कार्यभार संभाला और 2007 उन्होंने चौथी बार मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाली.
प्रकाश सिंह बादल का जन्म 8 दिसम्बर 1927 को पंजाब में मालवा के नजदीक एक गांव अबुल खुराना में हुआ. वे एक जाट सिख हैं और उनके पिता का नाम रघुराज सिंह व मां का नाम सुंदरी कौर था. बादल ने 1947 में राजनीति में कदम रखा और वे 1959 में पहली बार पंजाब विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए.
1969 में वे फिर से विधानसभा के लिए चुने गए और उन्हें सामुदायिक विकास, पंचायती राज, पशु पालन, डेरी और मतस्य पालन मंत्रालय का कार्यभार दिया गया. आपातकाल के दौरान उन्हें गिरफ्तार करके करनाल जेल में रखा गया. बादल 1996 से 2008 तक अकाली दल के अध्यक्ष भी रहे.