scorecardresearch
 

हिंसा छोड़ सरकार से वार्ता करें माओवादी: प्रणव

केन्द्रीय वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने माओवादियों से हिंसा छोड़ने और अपनी मांगें पूरी कराने के लिए सरकार से वार्ता करने का आग्रह किया.

Advertisement
X
प्रणव मुखर्जी
प्रणव मुखर्जी

Advertisement

केन्द्रीय वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने माओवादियों से हिंसा छोड़ने और अपनी मांगें पूरी कराने के लिए सरकार से वार्ता करने का आग्रह किया.

मुखर्जी ने यहां से करीब 50 किलोमीटर दूर बड़ा बाजार और संथालडीह में दो चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैं माओवादियों से हिंसा छोड़ने, सरकार से वार्ता के लिए आने की अपील करता हूं. वार्ता से उनकी सारी मांगें पूरी हो सकती हैं.

वित्त मंत्री ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में माओवादियों के उभरने के पीछे सत्तारूढ़ माकपा जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि आदिवासियों के विकास के लिए केन्द्रीय कोष लेने के बावजूद वाम मोर्चा सरकार ने आदिवासी इलाके के विकास के लिए कुछ भी नहीं किया.

मुखर्जी ने कहा कि माओवादी बंगाल में गरीबी और भूखमरी का फायदा उठा कर आदिवासी इलाकों में अपना नेटवर्क फैलाने में कामयाब रहे. वाम मोर्चा सरकार ने गरीब आदिवासियों के न्याय के गुहार का कोई जवाब नहीं दिया.

Advertisement

उन्होंने आरोप ल्रगाया कि स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पेयजल, कृषि और औद्योगिकरण समेत सभी क्षेत्रों में राज्य सरकार का प्रदर्शन खराब है.

Advertisement
Advertisement