तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में इस बार सत्तारूढ़ डीएमके और विपक्षी एडीएमके के बीच कांटे की टक्कर है.
जहां तक डीएमके की बात है, इस साल का विधानसभा चुनाव इस दृष्टि से ऐतिहासिक है की यह राज्य के सबसे कद्दावर नेता और 86 वर्षीय मुख्यमंत्री मुत्तुवेलु करुणानिधि के जीवन का संभवत: आख़िरी चुनाव होगा.
वैसे तमिलनाडु में 13 अप्रैल को विधानसभा का चुनाव संपन्न हो चुका है. चुनाव में डीएमके की पूरी कोशिश है कि धुर विरोधी अन्नाद्रमुक को करारी शिकस्त दी जाए.
इस चुनाव में डीएमके 234 में से केवल 119 सीटों पर ही चुनाव लड़ रही है. बाक़ी सीटों में से 63 उसे कांग्रेस को देनी पड़ी है. बाक़ी बची सीटों पर मित्रदल वीसीके, पीएमके और मुस्लिम लीग चुनाव लड़ रही है. इस तरह इस बात की संभावना कम है कि डीएमके अकेले ही सरकार बना पाए.