लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव के आगामी 20 नवंबर को होने वाले छठे एवं अंतिम चरण के चुनाव में राजग को एक भी सीट नहीं मिलने का दावा करते हुए गुरुवार को कहा कि 24 नवंबर को मतगणना के बाद बिहार में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के नेतृत्व में राजद-लोजपा की सरकार बनने को अब कोई ताकत नहीं रोक सकती.
बिहार विधानसभा के छठे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन राजद-लोजपा उम्मीदवारों के पक्ष में जनसभाओं को संबोधित कर पटना लौटे पासवान ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के साथ एक संयुक्त संवादाता सम्मेलन के दौरान अंतिम चरण की सभी 26 सीटों में एक भी सीट राजग गठबंधन को नहीं मिलने का दावा करते हुए कहा कि आगामी 24 नवंबर को मतगणना के बाद बिहार में राजद प्रमुख लालू प्रसाद के नेतृत्व में उनके गठबंधन की सरकार बनने को अब कोई ताकत नहीं रोक सकती.
पासवान ने प्रदेश में राजद-लोजपा के पक्ष में आंधी होने की बात करते हुए उनके गठबंधन को दो तिहाई बहुमत प्राप्त होने का दावा किया और कहा कि उनके गठबंधन के मुख्यमंत्री लालू प्रसाद और लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष तथा एक अल्पसंख्यक समुदाय से उपमुख्यमंत्री होंगे. {mospagebreak}
उन्होंने कहा कि राजद-लोजपा के घोषणा पत्र के मुताबिक उसमें कही गयी बातों को समय-सीमा के भीतर कार्यान्वित किए जाने के लिए राजद और लोजपा दोनों दलों की एक संयुक्त समिति का गठन किया जाएगा. पासवान ने बिहार में सत्तासीन जदयू पर दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब तक मुस्लिम बहुल इलाकों में चुनाव संपन्न नहीं हुआ था, उस समय तक वह राजग उम्मीदवारों के पक्ष में भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी सहित अन्य नेताओं के साथ साझा चुनाव प्रचार करने से परहेज करती रही और अब जबकि मुस्लिम बहुल इलाकों में मतदान संपन्न हो चुका है तो उसने भाजपा नेताओं के साथ साझा चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है.
पासवान ने प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा की सात सीटों में से राजद-लोजपा गठबंधन को छह सीटें प्राप्त होने का दावा करते हुए कहा कि इस चुनाव में नीतीश और उनकी पार्टी जदयू का भंडाफोड़ हो गया है और उनकी यह नीति अवसरवादिता का द्योतक है. {mospagebreak}
लोजपा सुप्रीमो ने कहा कि उनके गठबंधन की सरकार बनने पर प्रदेश की वर्तमान नीतीश सरकार के कार्यकाल के दारौन कैग की रिपोर्ट के अनुसार हुए 11400 करोड़ रुपये के कथित एसी-डीसी बिल घोटाले तथा शराब घोटाला की त्वरित जांच करायी जाएगी. पासवान ने नीतीश पर 302 के मुकदमे में स्वयं फंसे होने का आरोप लगाते हुए कहा कि दूसरे नेताओं पर चल रहे मुकदमो का त्वरित निष्पादन करवाने वाले नीतीश अपने उपर जारी मुकदमे का त्वरित निष्पादन क्यों नहीं करा रहे हैं.
इस अवसर पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने इस चुनाव में अपने गठबंधन को भारी संख्या में सीटें हासिल होने का दावा करते हुए कहा कि इस बारे में मतगणना के दिन आगामी 24 नवंबर को स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो जाएगी और जो भी उनके गठबंधन की सरकार बनने को लेकर दुष्प्रचार करने में लगे थे वे अपना-अपना चेहरा छुपाते नजर आएंगे.
बिहार की वर्तमान नीतीश सरकार पर प्रदेश के हितों की अनदेखी करने और जनता को ठगने का आरोप लगाते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि इस सरकार में शामिल लोग अपने कार्यकाल के दौरान केवल अपना चेहरा चमकाने में लगे रहे. बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान राजद-लोजपा गठबंधन को 80 से 90 प्रतिशत लोगों का समर्थन मिलने का दावा करते हुए कहा कि आगामी 24 नवंबर को मतगणना के बाद उनके गठबंधन की सरकार बनने में अब कोई संशय नहीं है. {mospagebreak}
लालू ने बिहार में अपने गठबंधन की सरकार बनने पर प्रदेश की बेहतरी, उसके हक और सम्मान के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ने का वादा किया. प्रदेश की नीतीश सरकार में भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलने का आरोप लगाते हुए लालू ने कहा कि इस सरकार के कार्यकाल के दौरान प्रत्येक प्रखंड विकास पदाधिकारी ने भ्रष्ट तरीके से धन कमाकर दो-दो फ्लैट खरीद रखे हैं.
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नौकरशाहों को एक तरफ सरकारी धन के लूट की खुली छूट दे रखी है वहीं दूसरी तरफ नौकरशाहों द्वारा भ्रष्ट तरीके से अर्जित धन के जरिए खरीदे गए मकानों को जब्त कर उसमें स्कूल खोलने की बात कर प्रदेश की जनता को दिग्भ्रमित करने का काम कर रहे हैं.
राजद-लोजपा गठबंधन को बहुमत नहीं हासिल होने पर कांग्रेस से समर्थन को लेकर पूछे जाने पर लालू ने कहा कि उनके गठबंधन को दो-तिहाई बहुमत हासिल होगा इसलिए उन्हें कांग्रेस की मदद की जरूरत नहीं पड़ेगी.