राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा है कि नीतीश सरकार से लोगों का मोह भंग हो चुका है और अब सभी तबके के लोग राजद के पक्ष में गोलबंद हो रहे हैं. साथ ही लालू ने वादा किया कि बिहार में राजद-लोजपा गठबंधन के सत्ता में आने पर सबको समान अवसर मिलेगा.
मधुबनी जिला के जयनगर, हरलाखी, राजनगर, फुलपरास एवं सकरी में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुये नीतीश सरकार पर अपने पांच साल के शासन के दौरान प्रदेश के विकास के लिए कुछ भी नहीं करने आरोप लगाते हुए लालू ने कहा कि राज्य की वर्तमान सरकार के दौरान केवल ठेकेदारों एवं भ्रष्टाचारियों का विकास हुआ.
उन्होंने दावा किया कि नीतीश सरकार से लोगों का मोह भंग हो चुका है और अब सभी तबके के लोग राजद के पक्ष में गोलबंद हो रहे हैं.
अपनी पार्टी के पिछले 15 सालों के कार्यकाल का जिक्र करते हुए लालू ने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान लोग प्रखंडों एवं थानों में जाकर बेधड़क काम करवाते थे जबकि नीतीश राज में थाना एवं प्रखंड में काम करने के एवज में सरकारी कर्मियों द्वारा घूस मांगा जाता है.
उल्लेखनीय है कि फुलपरास में जनसभा को संबोधित करने के बाद जब लालू हेलीकाप्टर पर सवार हुये तो तकनीकी खराबी के कारण वह उड़ान नहीं भर सका जिसके कारण राजद सुप्रीमो को सड़क मार्ग से राजनगर एवं मधुबनी के लाहट जाना पड़ा.
बाद में राजद के राष्ट्रीय महासचिव रामकृपाल यादव एवं पार्टी प्रवक्ता शकील अहमद खान द्वारा पटना से दूसरा हेलीकाप्टर लेकर लाहट पहुंचने पर लालू चुनावी अभियान पर आगे के लिए रवाना हो पाए.