बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टी राजद ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर विकास की झूठी कहानी गढ़कर विकास पुरूष का लबादा ओढ़े होने का आरोप लगाते हुए उनसे 21 सवाल पूछे हैं.
राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मो. इलियास हुसैन ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए नीतीश से यह जानना चाहा कि क्या बिहार में 55 फीसदी आबादी आज भी गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन नहीं कर रही है.
उन्होंने नीतीश से यह जानना चाहा है कि क्या प्रतिवर्ष 50 लाख से ज्यादा लोग रोजी-रोटी के लिए पलायन नहीं कर रहे हैं.
हुसैन ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था की बात करने वाले नीतीश को यह बताना चाहिए कि उनके कार्यकाल के दौरान नकसल प्रभावित छह जिलों की संख्या बढ़कर इस प्रदेश में वर्तमान में 36 कैसे पहुंच गयी.
हुसैन ने कहा कि नीतीश को प्रदेश की जनता को बताना चाहिए कि राज्य की जनता को अंधेरे से राहत दिलाने के लिए उनके कार्यकाल के दौरान क्या एक भी मेगावाट बिजली का उत्पादन संभव हो पाया है.
उन्होंने नीतीश पर अल्पसंख्यकों के हितों की अनदेखी करने और सत्ता में बने रहने के लिए समाज में फूट डालने का आरोप लगाया.