इंदिरा आवास योजना में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने गुरुवार को राजग सरकार और नीतीश कुमार के खिलाफ फिर हमला बोला और कहा कि बिहार को चमकाने का उनका दावा धूल झोंकने का काम था.
रोहतास जिले के सासाराम और औरंगाबाद के ओबरा में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव सभा में राहुल ने कहा, ‘आप गांवों के लोगों से पूछे तो आपको शिकायत सुनने को मिलेगी कि इंदिरा आवास योजना के तहत घर बनाने के लिए उनसे रिश्वत मांगी जाती है. बीपीएल सूचियों के संबंध में अनियमितता की शिकायतें सुनने को मिल रही हैं.’
उन्होंने दावा किया कि देश के किसी भी अन्य राज्य की तुलना में बिहार में सबसे अधिक इंदिरा आवास योजना संप्रग सरकार ने उपलब्ध करायी हैं, लेकिन गरीबों को इसका लाभ नहीं मिला है. बिहार विधानसभा के अंतिम चरण के चुनाव प्रचार की समाप्ति के दिन चुनावी सभाओं को संबोधित करने आये राहुल ने कहा कि इसी प्रकार की अनियमितता की शिकायतें मनरेगा योजना के क्रियान्वयन में भी मिली हैं. {mospagebreak}
उन्होंने कहा कि कांग्रेसशासित राज्यों में सरकारों ने गरीबों को लाभ पहुंचाया है, लेकिन बिहार जैसे राजग शासित राज्यों में स्थिति असंतोषजनक है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए राहुल ने कहा कि राजग सरकार दुनिया के सामने दावा कर रही है कि बिहार बदल गया है, लेकिन प्रदेश के चमकने का दावा लोगों की आंखों में धूल झोंकने जैसा है.
राहुल ने दावा किया कि महाराष्ट्र, हरियाणा, दिल्ली और पंजाब जैसे अन्य राज्यों में बिहारी चमक रहे हैं, लेकिन अपने प्रदेश में नहीं. बिहार यदि वास्तव में चमक रहा होता तो बेहतर अवसरों की तलाश में लोग प्रदेश से अन्य राज्यों की ओर पलायन नहीं करते.
उन्होंने वर्ष 2004 के लोकसभा चुनावों के दौरान राजग के ‘भारत उदय’ के आधार पर जनता से मांगे गये वोट को याद दिलाते हुए कहा कि लोगों ने उस वर्ष भाजपानीत गठबंधन को नकार दिया था. कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘इसी प्रकार वर्ष 2009 में लोकसभा चुनावों में राजग ने गरीबी नहीं आतंकवाद के मुद्दे पर चुनाव लड़ा, लेकिन केंद्र में आम आदमी की संप्रग सरकार फिर से सत्ता में आयी.’ {mospagebreak}
उन्होंने कहा, ‘राजग की साझेदार शिवसेना और ठाकरेजी के लोग जब मुंबई में बिहार के लोगों को निशाना बनाते हैं तो नीतीश कुमार चुप्पी साधे रहते हैं. चुनाव प्रचार में गुजरात के एक नेता के चुनाव प्रचार का उन्होंने विरोध किया.’ कांग्रेस महासचिव ने याद दिलाया कि उनकी (नीतीश) की साझेदारी सहयोगी भाजपा की विचारधारा से भी है और लोग यह जानते हैं.
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिये बिना उन्होंने कहा, ‘चुनाव के समय उस नेता के चुनाव प्रचार से नीतीश परहेज करते हैं लेकिन चुनावों के बाद दोनों मित्र बन जाते हैं.’ राहुल ने सवाल उठाया कि जब गुजरात में दंगे हो रहे थे तो नीतीश कुमार चुप्पी क्यों साधे हुए थे? उन्होंने कहा कि नीतीश ने केंद्र में राजग की तत्कालीन सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा नहीं दिया.
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस बार बिहार में राजग और लालू प्रसाद के राजग तथा रामविलास पासवान के लोजपा गठबंधन के विरुद्ध अकेले चुनाव लड़ रही है. हम सचाई पता है कि हमें समय लगेगा, लेकिन उत्तर प्रदेश की तरह सूबे में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करते हुए आम आदमी और युवाओं की भागीदारी से सरकार बनायेगी. राहुल ने कहा कि जब तक उत्तर प्रदेश और बिहार का विकास नहीं होगा देश के विकास में तेजी नहीं आयेगी. उत्तर प्रदेश और बिहार को देश को दिशा दिखानी होगी. {mospagebreak}
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को हम युवाओं की और भविष्य की पार्टी बनाना चाहते हैं. आने वाले समय में बिहार के भविष्य और निर्माण के लिए कांग्रेस पार्टी लड़ेगी. किसानों की 60 हजार करोड़ रुपये की केंद्र द्वारा ऋण माफी के लिए राजग द्वारा विरोध किये जाने को लेकर विपक्ष की आलोचना करते हुए राहुल ने कहा कि हमें पता है कि गरीब किसानों की कड़ी मेहनत और लगन के कारण भोजन नसीब होता है और उनके हित की उपेक्षा कभी नहीं की जा सकती है.
उन्होंने कहा कि केंद्र में राजग सरकार के कार्यकाल के दौरान बिहार को जो सहायता मिल रही थी संप्रग सरकार ने 50 हजार करोड़ रुपये से बढ़ाकर उसे एक लाख करोड़ रुपये कर दिया. अमेठी के सांसद ने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि यह धन जरूरतमंद लोगों तक नहीं पहुंचा है.