नीतीश सरकार के बिहार उदय अभियान को आड़े हाथ लेते हुए कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने सवाल किया कि बिहार चमक रहा है तो यहां के निवासी पलायन क्यों कर रहे हैं.
बेगूसराय जिले के बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी सभा में राहुल ने कहा कि राजग सरकार बिहार उदय का नारा दे रही है. यदि बिहार चमक रहा है तो बिहारी दिल्ली, मुंबई, पंजाब और हरियाणा की ओर क्यों जा रहे हैं.
उन्होंने बिहार में शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य की सुविधाओं के विकास कार्य को ठप्प बताते हुए राहुल ने कहा कि पूरे हिंदुस्तान में बिहारी चमक रहा है लेकिन बिहार नहीं चमक रहा है.
राहुल ने बिहारियों को आत्मसम्मान की दुहाई देते हुए कहा कि मुंबई में आपको मारकर भगा देते हैं. आप बिहार को विकसित बनाइये और यहां से पलायन नहीं करना पड़ेगा.
उन्होंने दावा किया कि केंद्र की संप्रग सरकार बिहार को भरपूर मदद दे रही है. राजग के कार्यकाल में बिहार को 50 हजार करोड़ रुपये मिले थे, लेकिन संप्रग ने इसे दोगुना करके एक लाख करोड़ रुपये कर दिया. राहुल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की धर्मनिरपेक्ष छवि पर सवालिया निशान लगाया.