सोमवार को राहुल गांधी द्वारा लगाए गए आरोपों पर योगगुरू बाबा रामदेव का कहना है कि 'मैं कभी भी काले झंडे दिखाने का समर्थन नहीं करता.' इसके साथ रामदेव ने कहा, 'अगर उन्हें काले झंडे दिखाए जा रहे हैं तो ये उनके कर्मों का फल है.' गौरतलब है कि राहुल गांधी ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया था कि रामदेव के समर्थक उनके इशारे पर राहुल को कालाझंडा दिखाते हैं.
देखिए यूपी में राहुल ने रामदेव पर क्या कहा था
रामदेव ने राहुल के बयान को बचकाना करार देते हुए कहा कि राहुल बौखलाहट में ऐसा बयान दे रहे हैं. रामदेव ने कहा, ‘ये लोग निष्पक्ष लोकपाल दे नहीं सकते, भ्रष्टाचार को क्या मिटाएंगे.’ उन्होंने कांग्रेस और केन्द्र सरकार की मंशा पर शक जाहिर करते हुए कहा कि जो लोकपाल बिल वे लेकर आना चाहते हैं, वह भ्रष्टाचारियों को शरण देने के लिए है न कि भ्रष्टाचार कम करने के लिए.
पढ़ें: बाबा रामदेव हैं अरबपति योगी
रामदेव ने कहा कि जो कोई भी सरकार और व्यक्ति कांग्रेस के खिलाफ बोलता है वे उसे ही भ्रष्टाचारी कहने लगते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार ने कई देशों के साथ कालेधन पर जो संधि की है असल में वह कालाधन रखने वालों को बचाने के लिए है न कि उन्हें कानून के दायरे में लाने के लिए. उन्होंने आरोप लगाया कि जो लोग हम पर आरोप लगा रहे हैं असल में उनका खुद विदेशों में ही नहीं देश के अंदर भी गैर कानूनी खानों, रियल स्टेट आदि में काला धन लगा हुआ है.
देखें: यूपी चुनाव पर विस्तृत कवरेज
रामदेव ने कहा, ‘काले धन पर कांग्रेस के खिलाफ मेरे पास काफी सबूत हैं.’ रामदेव ने कहा कि 2014 में कांग्रेस की ऐसी हालत होगी कि उन्हें मुंह छुपाने के लिए जगह नहीं मिलेगी.
रामदेव ने कहा कि राहुल गांधी बड़ी-बड़ी बातें करते हैं लेकिन उनके सामने ही कालाधन पर सवाल करने वालों को पीटा जाता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस रामलीला मैदान में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे आम लोगों पर लाठियां बरसाती है और कालेधन पर देश को गुमराह करती है. रामदेव ने आरोप लगाया कि इस पार्टी ने लोकतंत्र को बंधक बनाया हुआ है. रामदेव का कहना है कि ये लोग बौखलाहट में कुछ भी बोल रहे हैं और यह उनके पतन की शुरुआत है. रामदेव ने कांग्रेस की तुलना लीबिया के तानाशाह मुअम्मर गद्दाफी से करते हुए कहा कि इनका हाल भी गद्दाफी जैसा ही होगा.
देखें: कैसे कुचला गया बाबा रामदेव का सत्याग्रह
रामदेव ने कहा, 'अभी कांग्रेसी भले ही खुद को पाक साफ बता रहे हों, लेकिन जब इनका काला चिट्ठा खुलेगा तब देश की जनता को पता चलेगा कि जिन्हें वे खानदानी नेता समझते थे वे दरअसल खानदानी चोर हैं.' उन्होंने महात्मा गांधी का नाम लेते हुए कहा, ‘महात्मा गांधी ने आजादी के समय कहा था कि कांग्रेस की खत्म कर देना चाहिए और अब वो वक्त नजदीक आ रहा है.'
राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने की संभावनाओं पर रामदेव ने कहा, 'प्रधानमंत्री बनने के लिए बहुत सी योग्यताएं होनी चाहिए, देश के लिए उस व्यक्ति का बेहतरीन योगदान होना चाहिए. देश की सत्ता किसी एक खानदान की जागीर नहीं है.' हालांकि इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मेरी दुआ है कि राहुल गांधी में प्रधानमंत्री बनने की सभी योग्यताएं हों.