scorecardresearch
 

मणिपुर में 34 मतदान केंद्रो पर पुनर्मतदान संपन्‍न

पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर के पांच पर्वतीय जिलों के 34 मतदान केंद्रों पर शनिवार को पुनर्मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया.

Advertisement
X

Advertisement

पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर के पांच पर्वतीय जिलों के 34 मतदान केंद्रों पर शनिवार को पुनर्मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया.

मणिपुर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी.सी. लॉमकुंगा ने बताया कि चंदेल जिले के आठ मतदान केंद्रों पर सबसे अधिक 82 फीसदी मतदान हुआ, जबकि उखरुल के नौ मतदान केंद्रों पर 72.08 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. चूड़ाचंदपुर जिले के पांच मतदान केंद्रों पर सबसे कम 58.99 फीसदी मतदान हुआ.

अन्य दो जिलों-सेनापति के आठ मतदान केंद्रों पर 70 फीसदी तथा तामेंग्लोंग के चार मतदान केंद्रों पर 80 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. लॉमकुंगा ने कहा कि मतदान शांतिपूर्ण रहा और हमें अभी तक हिंसा की कोई खबर नहीं मिली है.

ज्ञात हो कि भारतीय निर्वाचन आयोग ने पांच पर्वतीय जिलों के 34 मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान का आदेश दिया था. इन जिलों में 28 जनवरी को हुए मतदान के दौरान हिंसापूर्ण घटनाएं हुई थीं. लॉमकुंगा के अनुसार दोबारा मतदान वाले केंद्रों को अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखा गया और सुरक्षा की अतिरिक्त व्यवस्था की गई.

Advertisement

उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग ने दोबारा मतदान वाले 34 मतदान केंद्रों के लिए अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था करने का निर्देश दिया था. निर्देश के अनुसार अर्धसैनिक बलों की कुल 93 कम्पनियों को तैनात किया गया.

Advertisement
Advertisement