समाजवादी पार्टी की स्थापना 4 अक्टूबर 1992 में मुलायम सिंह यादव ने लखनऊ में की थी. पार्टी का चुनाव चिन्ह साइकिल है. पार्टी समाजवाद, लोकतंत्र और समानता के सिद्धांत पर आधारित है.
वर्तमान लोकसभा में पार्टी के 22 सदस्य हैं और राज्यसभा में पार्टी के 5 सदस्य हैं. दोनों सदनों में ये चौथी सबसे बड़ी पार्टी है. समाजवादी पार्टी, मनमोहन सरकार को बाहर से समर्थन दे रही है.
2007 में हुए यूपी विधानसभा चुनाव में सपा ने 96 सीटों पर जीत हासिल की थी और ये विधानसभा में मुख्य विपक्षी पार्टी है.