संघीय प्रदेश पुडुचेरी में शुक्रवार को होने वाली विधानसभा चुनावों की मतगणना से पहले सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है.
पुलिस उप महानिरीक्षक अतुल खटियार ने बताया कि मतगणना केन्द्र के आसपास सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए 65 वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, 625 कांस्टेबल सहित केन्द्रीय औद्योगिक बल के दो सेक्शन तैनात किए गए हैं. राज्य में 23 सीटों पर हुए विधानसभा चुनावों के लिए भारथीदासन सरकारी महिला कॉलेज को मतगणना केन्द्र बनाया गया है. खटियार ने कहा कि पुलिस ने पुडुचेरी में 25 संवेदनशील क्षेत्र चिह्नित किए हैं. इन इलाकों में सुबह 8 बजे से 24 घंटे के लिए पुलिस बल तैनात किए जाएंगे.
जिला चुनाव अधिकारी जी. रागेश चन्द्रा ने बताया कि मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी, इसके लिए सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं. उन्होंने कहा, ‘मतगणना केन्द्र पर सिर्फ परिचयपत्र धारकों को ही जाने की अनुमति होगी.’