scorecardresearch
 

पंजाब: सोनिया गांधी की पंजाब की रैली रद्द

खराब मौसम के कारण कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की मोगा और कपूरथला में गुरुवार को होने वाली रैलियों को रद्द कर दिया गया है. सोनिया गांधी को मोगा रैली से यहां अपनी पार्टी के चुनावी अभियान का आगाज करना था.

Advertisement
X
सोनिया गांधी
सोनिया गांधी

Advertisement

खराब मौसम के कारण कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की मोगा और कपूरथला में गुरुवार को होने वाली रैलियों को रद्द कर दिया गया है. सोनिया गांधी को मोगा रैली से यहां अपनी पार्टी के चुनावी अभियान का आगाज करना था.

कांग्रेस के एक प्रवक्ता ने बताया कि खराब मौसम के कारण मोगा और कपूरथाला दोनों जगह पर होने वाली रैलियों को रद्द कर दिया गया है. इन रैलियों में राज्य के पार्टी प्रमुख अमरिंदर सिंह और पार्टी के राजनीतिक मामलों के प्रभारी गुलचैन सिंह चरक सहित पंजाब कांग्रेस के शीर्ष नेता इन रैलियों मे शामिल होने वाले थे.

राज्य के विभिन्न हिस्सों के घने कोहरे की चादर में लिपटे होने और मौसम के काफी खराब होने की वजह से इन रैलियों को रद्द करना पड़ा है. कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि सोनिया के नए कार्यक्रम की जल्द ही घोषणा की जाएगी.

Advertisement
Advertisement