scorecardresearch
 

सोनिया का मोदी पर निशाना, गुजरात के विकास पर खींची टांग

गुजरात चुनावों के मद्देनजर राजकोट रैली के लिए पहुंची कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जमकर विपक्ष पर निशाना साधा. राजकोट में रैली को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि गुजरात के लिए कांग्रेस ने जितना किया है अभी तक किसी ने नहीं किया.

Advertisement
X
सोनिया गांधी
सोनिया गांधी

गुजरात चुनावों के मद्देनजर राजकोट रैली के लिए पहुंची कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जमकर विपक्ष पर निशाना साधा. राजकोट में रैली को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि गुजरात के लिए कांग्रेस ने जितना किया है अभी तक किसी ने नहीं किया.

Advertisement

सोनिया ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग विकास की बस बड़ी-बड़ी बातें करते हैं. उन्होंने कहा, 'मेरे ऊपर हमले होते रहे हैं, हमले की परवाह ना मैं पहले करती थी और ना अब.'

मोदी का गणित गड़बड़ हैः सलमान खुर्शीद

कांग्रेस की तरफ से नरेंद्र मोदी पर जवाबी हमले का दौर थमा नहीं है. केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि मोदी जिस आंकड़ों का जिक्र कर रहे हैं, उसका कोई सबूत नहीं है. सलमान खुर्शीद ने कहा कि सूचना देने वाले ने भी सिर्फ 80 करोड़ रुपये की बात कही है. खुर्शीद का कहना है कि या तो मोदी का गणित गड़बड़ है या फिर उनकी जबान खराब है.

सोनिया इस दौरान कांग्रेस के गुणगान से ज्यादा बीजेपी पर निशाना साधती नजर आईं. सोनिया गांधी ने कहा, 'विरोधी सिर्फ बर्बादी की बात करते हैं. विकास का काम कांग्रेस ने किया, सरदार सरोवर योजना कांग्रेस ने बनाई. बीजेपी भ्रष्टाचार के नहीं बल्कि हमारे खिलाफ है.'

Advertisement

एफडीआई मुद्दे पर सोनिया ने कहा कि एफडीआई से किसानों के फायदा होगा. नर्मदा पानी को लेकर उन्होंने कहा, 'गुजरात में 10 साल में भी नर्मदा का पानी नहीं पहुंचा. राज्य में सूखे की मार से किसान परेशान हैं, सौराष्ट्र के किसान पानी को तरस रहे हैं.’

केंद्र ने सोनिया पर लुटाई तिजोरी: नरेंद्र मोदी

गुजरात के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेताओं के बीच ज़ुबानी जंग जारी है. इस बार मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर उनके विदेशी दौरों पर हुए खर्च को लेकर निशाना साधा है. नरेंद्र मोदी ने कहा, 'सोनिया गांधी के विदेशी भ्रमण में सरकारी तिजोरी से 1880 करोड़ रुपये खर्च किया है. ये खर्च गुजरात के भावनगर, राजकोट जैसे चार महानगर जितना बजट होता.

 

Advertisement
Advertisement