मणिपुर में अपने दम पर चुनाव लड़ रहे संप्रग के सहयोगी दल तृणमूल कांग्रेस ने प्रदेश में सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून की आलोचना करते हुए कहा कि जरूरत पड़ने पर पार्टी इस मुद्दे को संसद में उठाएगी.
तृणमूल कांग्रेस के महासचिव मुकुल रॉय ने कहा, ‘मणिपुर के लोग एएफएसपीए से परेशान हैं और इसका गलत इस्तेमाल किया जाता है. यदि जरूरत पड़ी तो हमारी पार्टी के सांसद संसद में इसे हटाने की मांग करेंगे.' उन्होंने कहा कि मणिपुर विधानसभा में केवल एक सदस्य वाली पार्टी इस बार 60 में से 48 सीटों पर किस्मत आजमाएगी.
केंद्रीय जहाजरानी राज्यमंत्री रॉय ने कहा, ‘हमें विश्वास है कि तृणमूल चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेगी. तृणमूल कांग्रेस चाहती है कि मणिपुर में जन समर्थक और पारदर्शी सरकार होनी चाहिए.’
उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष ममता बनर्जी मणिपुर में पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगी. वह 25 जनवरी को इंफाल में सभा को संबोधित करेंगी.
रॉय ने बताया कि उत्तर प्रदेश में जदयू के साथ सीट बंटवारा अभी अंतिम रूप में नहीं पहुंचा है. उन्होंने कहा कि जदयू के साथ सीट बंटवारे को लेकर बातचीत चल रही है लेकिन अभी कुछ तय नहीं हुआ है.
उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 403 में से करीब 100 में उम्मीदवार उतारने का मन बनाया है.