तमिलनाडु विधानसभा चुनाव की मतगणना के रुझानों में द्रमुक के नेतृत्व वाला मोर्चा 36 सीटों पर आगे चल रहा है जबकि विपक्षी अन्नाद्रमुक गठबंधन 77 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है.
द्रमुक कोलाथुपर (उपमुख्यमंत्री एम के स्टालिन), तामब्रम और विल्लूपुरम में बढ़त बनाये हुए है जबकि उसकी सहयोगी पीएमके और कांग्रेस क्रमश: चेंगगालपुट, दिंदीवनम और कोलाच्चल में आगे चल रही है. मुख्यमंत्री एम करुणानिधि भी बढ़त बनाए हुए हैं.
अन्नाद्रमुक के नेतृत्व वाला मोर्चा तिरूपपुर (दक्षिण), सिंगनाल्लूर और तिरूपोपुर में बढ़त बनाये हुए है. चुनाव बाद के एग्जिट पोल में करुणानिधि की वापसी की उम्मीद जताई गई थी लेकिन रुझानों को देखकर लगता है कि जनता ने राज्य में बदलाव करने की सोच रखी थी.