अन्ना हजारे पक्ष ने पांच राज्यों में आसन्न चुनाव के संदर्भ में अपनी प्रचार पुस्तिका जारी की, जिसमें कांग्रेस पर लोकपाल मुद्दे पर देश को धोखा देने का आरोप लगाया गया है.
हालांकि हजारे पक्ष के कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि वे किसी एक पार्टी के पक्ष या खिलाफ अभियान नहीं चलायेंगे. ‘योर वोट कैन चेंज द हिस्ट्री आफ इंडिया: ब्रिटेयल बाई सेंट्रल गर्वनमेंट आन द कंट्री’ शीषर्क से चार पन्नों की पुस्तिका में राहुल गांधी, मुलायम सिंह और मायावती को निशाना बनाते हुए लोकपाल और भूमि अधिग्रहण पर सवाल किया गया है. पुस्तिका में भाजपा से भी सवाल पूछा गया है.
बहरहाल, हजारे पक्ष के सदस्य अरविंद केजरीवाल और प्रशांत भूषण ने संवाददाताओं से कहा कि उनका अभियान किसी पार्टी के पक्ष में या खिलाफ नहीं है, बल्कि भ्रष्टाचार, लोकपाल और भूमि अधिग्रहण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर है.
यह पूछे जाने पर प्रचार पुस्तिक का शीषर्क उनके उस दावे के खिलाफ है कि वह किसी पार्टी के पक्ष में या खिलाफ नहीं है, केजरीवाल ने प्रश्न किया, 'क्या सरकार ने पूरे देश को धोखा नहीं दिया.'