scorecardresearch
 

'अमूल बेबी' की टिप्पणी अपमानजनक नहीं: थरूर

ऐसे समय पर जब पूरी कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी को ‘अमूल बेबी’ कहने पर केरल के मुख्यमंत्री वी एस अच्युतानंदन के खिलाफ जोरदार हमले कर रही है, उस समय पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने कहा है कि वह इसे अपमानजनक नहीं पाते हैं.

Advertisement
X
शशि थरूर
शशि थरूर

ऐसे समय पर जब पूरी कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी को ‘अमूल बेबी’ कहने पर केरल के मुख्यमंत्री वी एस अच्युतानंदन के खिलाफ जोरदार हमले कर रही है, उस समय पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने कहा है कि वह इसे अपमानजनक नहीं पाते हैं.

Advertisement

केरल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के स्टार प्रचारक थरूर ने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, ‘समझ नहीं पा रहा हूं कि अमूल बेबी क्यों अपमानजनक है. अमूल बेबी बहुत चुस्त दुरूस्त, मजबूत और अपने भविष्य के प्रति केंद्रीत होते हैं. यह श्वेत क्रांति का प्रतीक है जिसके जरिये व्यापक संख्या में लोगों को दूध मुहैया कराया जा सका.’ थरूर केरल से कांग्रेस के सांसद हैं.

इसके विपरीत उनकी पार्टी ने अच्युतानंदन की टिप्पणी की कड़ी आलोचना की है. इससे पहले राहुल गांधी ने नौ अप्रैल को केरल में एक चुनावी रैली में 87 वर्षीय मुख्यमंत्री अच्युतानंदन के खिलाफ कटाक्ष करते हुए कहा था कि यदि एलडीएफ विधानसभा चुनाव जीतती है तो अगले चुनाव तक उनके (लोगों के) पास एक 93 वर्षीय मुख्यमंत्री होगा.

राहुल इस टिप्पणी के बाद उन पर निशाना साधते हुए अच्युतानंदन ने कहा कि कांग्रेस नेता केरल में चल रहे चुनाव के दौरान ‘अमूल बेबीज’ (बच्चों) के लिये प्रचार करने आये हैं क्योंकि वह स्वयं एक ‘अमूल बेबी’ हैं. वित्तमंत्री प्रणव मुखर्जी ने अच्युतानंद की इस टिप्पणी को ‘असभ्‍य’ करार दिया था. पार्टी के अन्य कांग्रेसी नेताओं ने भी अच्युतानंदन की इस टिप्पणी की आलोचना की थी.

Advertisement
Advertisement