scorecardresearch
 

मतगणना के दौरान कड़ी हो सुरक्षा व्यवस्था: जया

अन्नाद्रमुक प्रमुख जे जयललिता ने चुनाव आयोग से मांग की कि 13 मई को होने वाली मतगणना के दौरान केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती के साथ ‘पर्याप्त सुरक्षा’ व्यवस्था मुहैया कराई जाए और पूरी प्रक्रिया की विडियोग्राफी हो.

Advertisement
X

अन्नाद्रमुक प्रमुख जे जयललिता ने चुनाव आयोग से मांग की कि 13 मई को होने वाली मतगणना के दौरान केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती के साथ ‘पर्याप्त सुरक्षा’ व्यवस्था मुहैया कराई जाए और पूरी प्रक्रिया की विडियोग्राफी हो.

Advertisement

जयललिता ने चुनाव आयोग से आग्रह किया है कि तमिलनाडु के सभी मतगणना केन्द्रों पर मतों की गिनती के समय कानून और व्यवस्था बनाये रखने के लिए अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जाए.

जयललिता ने अपने एक पत्र में तमिलनाडु के मुख्य चुनाव अधिकारी प्रवीण कुमार से कहा है, ‘मतगणना केन्द्रों पर बिना किसी वैध पहचान पत्र के प्रवेश करने वाले को जाने से अर्धसैनिक बलों द्वारा रोका जाना चाहिए.’

उन्होंने मांग की कि मतगणना की प्रक्रिया चुनाव आयोग के द्वारा नियुक्त किये गये एक पर्यवेक्षक की निगरानी ने शुरू करनी चाहिए और ‘वह पूरी मतगणना प्रक्रिया के दौरान वह वहां तब तक मौजूद रहें जब तक रिटर्निंग ऑफिसर चुनाव परिणाम की घोषणा नहीं कर देते हैं.’

Advertisement
Advertisement