अपनी चुनावी रैलियों में राहुल गांधी विपक्षियों पर करारे वार करने लगे हैं. बुंदेलखंड में राहुल गांधी ने अपनी रैली के दौरान उमा भारती पर हमला बोला.
राहुल गांधी ने चरखारी विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारने की भाजपा की घोषणा के एक दिन बाद गुरुवार को कहा कि जब सूखाग्रस्त बुंदेलखंड रो रहा था तो उमा कहीं नजर नहीं आईं और अब चुनाव के समय वह यहां आ गईं हैं.
बुंदेलखंड में अपने जनसम्पर्क अभियान के तीसरे दिन गुरुवार को महोबा में पार्टी की एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मध्य प्रदेश से भाजपा की एक नेता उत्तर प्रदेश आईं, कहां थीं अभी तक ये. कहां थीं जब बुंदेलखंड रो रहा था, जब मैं आपके बीच आया, आपके लिए लड़ा, यहां के लोगों को साथ ले जाकर प्रधानमंत्री से क्षेत्र के लिए विशेष पैकेज दिलवाया. उस दौरान तो मुझे ये (उमा) कहीं नजर नहीं आईं.
उमा पर मौका परस्त होने का आरोप लगाते हुए राहुल ने कहा कि जब जरूरत थी तो ये (उमा) मध्य प्रदेश से यहां नहीं आईं और अब जब चुनाव का समय आया है तो ये आ गईं.
वहीं राहुल पर पलटवार करते हुए उमा ने इशारों-इशारों में कहा कि अगर सोनिया गांधी इटली से आकर चुनाव लड़ सकती हैं तो वह मध्य प्रदेश से उत्तर प्रदेश क्यों नहीं आ सकतीं.
उमा भारती ने राहुल गांधी को करारा जवाब देते हुए कहा कि वह उनके (राहुल) संरक्षक दिग्विजय सिंह को मध्य प्रदेश में धूल चटा चुकी हैं और अब उत्तर प्रदेश में उनकी बारी है.
उमा भारती को बुंदेलखंड क्षेत्र से ही टिकट मिला है. इसीलिए राहुल के बयान से उमा भारती ज्यादा खफा हो गईं और राहुल के जवाब में सोनिया गांधी का हवाला दिया.
उत्तर प्रदेश में बीजेपी बहुत मजबूत स्थिति में नहीं है फिर भी गठबंधन की सरकार में बीजेपी की तरफ से उमा भारती मुख्यमंत्री पद की दावेदार हो सकती हैं. हालांकि, इसकी पुष्टि पार्टी ने नहीं की है.
जब बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी से पूछा गया कि क्या उमा भारती प्रदेश में पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद की प्रत्याशी होंगी, तो उन्होंने इस सवाल का सीधे-सीधे कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन इतना जरूर बोले कि पार्टी के चार बड़े नेताओं में वह भी हैं.