scorecardresearch
 

उत्तराखण्ड चुनाव: कांग्रेस और भाजपा में करीबी टक्कर

उत्तराखण्ड विधानसभा के अब तक आए परिणामों एवं रुझानों में राज्य में त्रिशंकु विधानसभा के आसार बनते दिखाई दे रहे हैं. दोनों प्रमुख पार्टिया भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के बीच बराबरी का मुकाबला दिख रहा है.

Advertisement
X

उत्तराखण्ड विधानसभा के अब तक आए परिणामों एवं रुझानों में राज्य में त्रिशंकु विधानसभा के आसार बनते दिखाई दे रहे हैं. दोनों प्रमुख पार्टिया भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के बीच बराबरी का मुकाबला दिख रहा है. ऐसे में राज्य में नई सरकार के गठन में राज्यपाल मारग्रेट अल्वा की भूमिका काफी निर्णायक साबित हो सकती है.

Advertisement

कुल 70 सदस्यीय विधानसभा की सभी सीटों के शाम 7.30 बजे तक आए परिणामों एवं रुझानों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 28 और कांग्रेस ने 30 सीटें जीत ली हैं. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही 3-3 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. अन्‍य के खाते में 7 सीटें गई हैं. मुख्यमंत्री बी.सी. खंडूरी कोटद्वार सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी एस.एस. नेगी से चुनाव हार गए हैं.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बिशन सिंह चुफल दीदीहाट से चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस की रेवती जोशी को करीब 11 हजार मतों से हराया. कांग्रेस के प्रमुख नेता हरक सिंह रावत रुद्रप्रयाग से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के मातबर सिंह कंडारी से चुनाव जीत गए. केंद्रीय संसदीय मामलों के राज्य मंत्री एवं कांग्रेस नेता हरीश रावत ने राज्य के पार्टी की सरकार बनने का विश्वास प्रकट किया है.

Advertisement
Advertisement