scorecardresearch
 

बिहार चुनाव: तीसरे चरण में 53.65 फीसदी मतदान

बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत 48 विधानसभा सीटों पर 53.65 फीसदी मतदान हुआ. बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुधीर कुमार राकेश ने बताया कि तीसरे चरण के तहत पश्चिमी चंपारण जिले की 9 विधानसभा सीटें, पूर्वी चंपारण की 7, गोपालगंज की 6, सिवान एवं वैशाली की 8-8 और सारण जिला की 10 विधानसभा सीटों पर कुल 53.65 प्रतिशत मतदान हुआ.

Advertisement
X

बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत 48 विधानसभा सीटों पर आज 53.65 फीसदी मतदान हुआ. बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुधीर कुमार राकेश ने बताया कि तीसरे चरण के तहत पश्चिमी चंपारण जिले की 9 विधानसभा सीटें, पूर्वी चंपारण की 7, गोपालगंज की 6, सिवान एवं वैशाली की 8-8 और सारण जिला की 10 विधानसभा सीटों पर कुल 53.65 प्रतिशत मतदान हुआ.

Advertisement

उन्होंने बताया कि पश्चिमी चंपारण में 58 प्रतिशत, पूर्वी चंपारण जिला में 57 प्रतिशत, वैशाली में 54 प्रतिशत, सिवान में 42 प्रतिशत, गोपालगंज में 51 प्रतिशत और सारण जिला में 50 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है. उन्होंने बताया कि अक्तूबर 2005 में इन विधानसभा क्षेत्रों में 47.63 प्रतिशत मतदान हुआ था.

राकेश ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण गुरुवार को मतदान पूर्व ईवीएम की कुल 112 बैलट यूनिट और 125 कंट्रोल यूनिट तथा मतदान शुरू होने पर कुल 12 बैलट यूनिट एवं 8 कंट्रोल यूनिट को बदलना पड़ा. राज्य के पुलिस महानिदेशक नीलमणि ने बताया कि विकास कार्यों में कथित तौर पर अनदेखी किए जाने को लेकर बेतिया के 119 एवं 120, रक्सौल के 110 और भोरे विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 158 पर स्थानीय लोगों द्वारा मतदान का बहिष्कार किए जाने की सूचना प्राप्त हुई है. {mospagebreak}

Advertisement

उन्होंने बताया कि मतदान के दौरान गड़बड़ी फैलाने के आरोप में 221 लोगों को निरोधात्मक कार्रवाई के तहत गिरफ्तार किया गया. गोपालगंज में 125, पश्चिमी चंपारण में 21, सिवान और पश्चिम चंपारण में 28-28, सारण में 24 और वैशाली में 16 लोग गिरफ्तार किए गए. मतदान के दौरान 127 छोटे वाहनों को जब्त किया गया है जिसमें 116 मोटरसाइकिलें शामिल हैं.

बिहार के पुलिस महानिदेशक नीलमणि ने बताया कि मतदान के दौरान अमौर विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय उम्मीदवार अवधेश सिंह को 10 हजार रुपये नकद राशि और तरैया विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी मुंद्रिका सिंह यादव और उनके आठ समर्थकों को 15 हजार रुपये नकद राशि के साथ गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि चुनाव कार्य के लिए रिजर्व में रखे गए आरक्षी प्रमोद कुमार द्वारा नशे की हालत में गोपालगंज के मतदान केंद्र संख्या 115-116 के समीप हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया.

नीलमणि ने बताया कि लालगंज विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 230 पर ईवीएम मशीन को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास कर रहे लाल राय नामक एक युवक को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान गड़बड़ी करने के आरोप में वैशाली जिला के सराय गांव के समीप हाजीपुर दलित सेना अध्यक्ष मुकेश पासवान और सारण जिला के बनियापुर विधानसभा क्षेत्र के सहाजीपुर पंचायत के मुखिया उमाशंकर साह को गिरफ्तार किया गया. {mospagebreak}

Advertisement

नीलमणि ने बताया कि वर्ष 2000 के बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में कुल 136 घटनाएं घटी थी जिसमें 13 लोगों की मौत हो गयी थी और 30 लोग घायल हुए थे. उन्होंने बताया कि फरवरी, 2005 में हुए विधानसभा चुनाव में कुल 83 घटनाएं घटी जिसमें दो लोगों की मौत तथा 24 लोग घायल हुए थे जबकि वर्ष 2009 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान कुल 20 घटनाएं घटी थी जिसमें 17 लोग घायल हुए थे.

तीसरे चरण के मतदान में कुल 785 उम्मीदवारों का राजनीतिक भविष्य ईवीएम में बंद हो गया जिनमें 65 महिलाएं भी शामिल हैं. इन उम्मीदवारों में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय दलों के कुल 245 प्रत्याशी और अन्य निबंधित दलों के 186 तथा 354 निर्दलीय प्रत्याशी शामिल हैं.

इन 48 विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस और बसपा ने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे जबकि राजद ने 35, लोजपा 13, सत्तारुढ़ जदयू और सहयोगी भाजपा ने 24-24 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारे थे तथा वाम मोर्चे में से भाकपा ने 10, माकपा ने पांच और भाकपा माले ने 16 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े किये थे. इस चरण में जिन प्रमुख उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया उनमें पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रत्याशी राबड़ी देवी, अनिरुद्ध प्रसाद यादव उर्फ साधु यादव शामिल हैं.

Advertisement

इसके साथ ही राज्य के मंत्री वृषिण पटेल (वैशाली), व्यासदेव पासवान (सीवान), पूर्व मंत्री चंद्रमोहन राय (चनपटिया), भाजपा प्रत्याशी और राज्य सरकार की मंत्री रेणु देवी (बेतिया), निवर्तमान विधायक नित्यानंद राय (हाजीपुर), अजय सिंह (रक्सौल), जनार्दन सिगरीवाल (छपरा), लोजपा के निवर्तमान विधायक रामाकिशोर सिंह (महनार) का भाज्ञ भी ईवीएम में बंद हो गया.

Advertisement
Advertisement