बिहार विधानसभा चुनाव में जीत का दावा करते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने बुधवार को कहा कि अब जितनी सीटें शेष बची हैं उन पर विजयी होंगे. रोहतास जिले के डेहरी-आन-सोन में एक चुनाव सभा में लालू ने कहा, ‘बिहार विधानसभा चुनाव में हमारे राजद लोजपा गठबंधन की भारी जीत होगी. हम सभी जाति बिरादरी के लोगों को साथ लेकर बिहार में सरकार बनायेंगे.’
उन्होंने दावा किया कि ऊंची जाति के लोग कह रहे है कि नीतीश सरकार ने उन्हें धोखा दिया है. सभी धर्म, जाति और बिरादरी के लोगों में जदयू भाजपा सरकार के प्रति आक्रोश है और वर्तमान सरकार का इस बार चुनावों में सफाया हो जाएगा.
राजद प्रत्याशी का चुनाव प्रचार करने आये लालू ने कहा कि जबसे कांग्रेस और नीतीश की सरकार आई है, कमरतोड़ महंगाई लाई है. मनरेगा में गरीबों को काम तक नहीं मिल रहा है. लालू ने कहा, ‘जब हमारी सरकार आयेगी तो महंगाई को जमीन में गाड़ दिया जाएगा.’
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘सरकार झूठ कह रही है कि विकास हुआ है. यदि विकास हुआ है तो कौन लोग उसका भोग कर रहे हैं. राजग सरकार बिहार के लिए कुलक्षण है. किसानों को समय पर सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल रहा है.’
उन्होंने कहा कि राजग सरकार के कार्यकाल के दौरान बहुत भ्रष्टाचार हुआ है. उनकी सरकार बनी तो भ्रष्टाचार के सभी मामलों की जांच करायी जायेगी. लालू ने कहा, ‘राजग के पांच वर्ष के कार्यकाल के दौरान बिहार में एक भी कल कारखाना नहीं लगा, जबकि केंद्र में रहकर मैंने राज्य को सात कारखाने दिये. इसमें डालमियानगर में प्रस्तावित रेल कारखाना भी शामिल है.’