scorecardresearch
 

छठे चरण में सभी सीटों पर हमारी जीत होगी: लालू

बिहार विधानसभा चुनाव में जीत का दावा करते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने बुधवार को कहा कि अब जितनी सीटें शेष बची हैं उन पर विजयी होंगे. रोहतास जिले के डेहरी-आन-सोन में एक चुनाव सभा में लालू ने कहा, ‘बिहार विधानसभा चुनाव में हमारे राजद लोजपा गठबंधन की भारी जीत होगी.

Advertisement
X
Lalu Prasad Yadav
Lalu Prasad Yadav

बिहार विधानसभा चुनाव में जीत का दावा करते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने बुधवार को कहा कि अब जितनी सीटें शेष बची हैं उन पर विजयी होंगे. रोहतास जिले के डेहरी-आन-सोन में एक चुनाव सभा में लालू ने कहा, ‘बिहार विधानसभा चुनाव में हमारे राजद लोजपा गठबंधन की भारी जीत होगी. हम सभी जाति बिरादरी के लोगों को साथ लेकर बिहार में सरकार बनायेंगे.’

Advertisement

उन्होंने दावा किया कि ऊंची जाति के लोग कह रहे है कि नीतीश सरकार ने उन्हें धोखा दिया है. सभी धर्म, जाति और बिरादरी के लोगों में जदयू भाजपा सरकार के प्रति आक्रोश है और वर्तमान सरकार का इस बार चुनावों में सफाया हो जाएगा.

राजद प्रत्याशी का चुनाव प्रचार करने आये लालू ने कहा कि जबसे कांग्रेस और नीतीश की सरकार आई है, कमरतोड़ महंगाई लाई है. मनरेगा में गरीबों को काम तक नहीं मिल रहा है. लालू ने कहा, ‘जब हमारी सरकार आयेगी तो महंगाई को जमीन में गाड़ दिया जाएगा.’

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘सरकार झूठ कह रही है कि विकास हुआ है. यदि विकास हुआ है तो कौन लोग उसका भोग कर रहे हैं. राजग सरकार बिहार के लिए कुलक्षण है. किसानों को समय पर सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल रहा है.’

Advertisement

उन्होंने कहा कि राजग सरकार के कार्यकाल के दौरान बहुत भ्रष्टाचार हुआ है. उनकी सरकार बनी तो भ्रष्टाचार के सभी मामलों की जांच करायी जायेगी. लालू ने कहा, ‘राजग के पांच वर्ष के कार्यकाल के दौरान बिहार में एक भी कल कारखाना नहीं लगा, जबकि केंद्र में रहकर मैंने राज्य को सात कारखाने दिये. इसमें डालमियानगर में प्रस्तावित रेल कारखाना भी शामिल है.’

Advertisement
Advertisement