scorecardresearch
 

तृणमूल के लिए शुभ अंक है, शुक्रवार और 13

तृणमूल कांग्रेस के लिए 13 अंक और शुक्रवार काफी शुभ साबित हो रहा है जबकि पार्टी 1998 में अपनी स्थापना के 13 वर्ष के बाद राज्य में जबर्दस्त जीत के साथ सत्ता पर काबिज हो रही हैं.

Advertisement
X
ममता बनर्जी
ममता बनर्जी

तृणमूल कांग्रेस के लिए 13 अंक और शुक्रवार काफी शुभ साबित हो रहा है जबकि पार्टी 1998 में अपनी स्थापना के 13 वर्ष के बाद राज्य में जबर्दस्त जीत के साथ सत्ता पर काबिज हो रही हैं.

Advertisement

हालांकि शुक्रवार, 13 अंक को काफी संख्या में लोग अशुभ मानते हैं.

ममता ने अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस की 1998 में स्थापना की थी और 13 वर्ष के बाद पार्टी ने विधानसभा चुनाव में जबर्दस्त जीत के साथ माकपा नीत वाममोर्चा को पराजित किया.

दूसरी ओर 1977 में माकपा के लिए भी 13 अंक शुभ साबित हुआ था जब 1964 में भाकपा से अलग होने के 13 वर्ष बाद उसने राज्य में सरकार बनायी थी.

इसके अलावा मतगणना भी 13 मई को हो रही है और अंग्रेजी की वर्तनी के अनुसार ममता बनर्जी के नाम में 13 अक्षर हैं. साथ ही उनके लोकप्रिय नारे ‘मां, माटी, मानुष’ में भी अंग्रेजी की वर्तनी के अनुसार 13 अक्षर हैं.

Advertisement
Advertisement