बनारस लोकसभा सीट को जीतने के लिए बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी कोई भी दांव चलने से नहीं चूक रहे. खबर है कि गुजरात बीजेपी के कुछ नेता संकट मोचन फाउंडेशन के संस्थापक स्वर्गीय वीरभद्र मिश्रा के बेटे विजय नाथ मिश्रा से मिले हैं. इस मुलाकात की वजह थी नरेंद्र मोदी के लिए उस घर को चुनना जहां वह कुछ दिनों के लिए वाराणसी में 12 मई को होने वाले चुनाव से पहले कैंप करेंगे.
खबर हैं कि फाउंडेशन का एक मकान तुलसी घाट के पास है. आने वाले हफ्ते में नरेंद्र मोदी इसी मकान में रहेंगे. विजय नाथ मिश्रा ने बताया कि कुछ बीजेपी नेताओं ने उनसे मुलाकात की और उस घर को देखा जिसमें पहले भी जाने-माने आध्यातमिक लोग रह चुके हैं.
आपको बता दें कि इस मकान में नया एसी लगा दिया गया है. साथ में मोदी के लिए फ्लोर पर कारपेट भी बिछा दिए गए हैं.