scorecardresearch
 

प्रकाश बादल के बवाली बोल, 'कोढ़ की बीमारी है आम आदमी पार्टी, कोढ़ियों को मारा जाता है'

चुनावी मौसम में राजनेताओं की जुबान फिसलने का सिलसिला जारी है. अब पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने आम आदमी पार्टी की तुलना छूत की बीमारी से करते हुए कहा कि पुराने जमाने में ऐसे लोगों को जान से मारने का हुक्म मिलता था.

Advertisement
X
Prakash Singh Badal
Prakash Singh Badal

चुनावी मौसम में राजनेताओं की जुबान फिसलने का सिलसिला जारी है. अब पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने आम आदमी पार्टी की तुलना छूत की बीमारी से करते हुए कहा कि पुराने जमाने में ऐसे लोगों को जान से मारने का हुक्म मिलता था.

Advertisement

अकाली दल के संगरूर प्रत्याशी सुखदेव सिंह ढींढसा की चुनावी सभा में 86 साल के बादल ने अरविंद केजरीवाल की पार्टी की तुलना कोढ़ के रोगियों से की. हद तब हो गई जब उन्होंने कहा कि पुराने जमाने में ऐसे लोगों को जान से मार देने का हुक्म होता था.

उनके शब्द थे, 'एक और बीमारी आप के यहां हुई है. जैसे पहले होती थी ना कोहड़ी (छूत की बीमारी). पुराने जमाने में. अब नया जमाना है कोहड़ी भी नहीं जानते क्या होता है. पर तब ये हिदायत होती थी की कोहड़ियों को मारो. बड़ी खतरनाक होती थी, नुकसान करती थी.'

उन्होंने आगे कहा, 'इसी तरह वो है आम आदमी पार्टी. दिल्ली में ऐसे ही दांव लग गया वो कहते है न तीतर के पैर के नीचे बटेर आ गया. वो कहता है में शिकारी बन गया. दिल्ली में कई बार लोग एसे ही बातों में आ जाते है.'

Advertisement

शिरोमणि अकाली दल के मुखिया प्रकाश सिंह बादल ने दावा किया कि इस बार आम आदमी पार्टी को दिल्ली में एक भी लोकसभा सीट नहीं मिलेगी. उन्होंने कहा, 'कभी चीफ मनिस्टर भी धरना देता है? मिनिस्टर पुलिस थाने में जाने लग गए. जहां दिल्ली में सरकार बनी थी मुझसे लिख कर ले लो एक सीट भी नहीं आने वाली.'

Advertisement
Advertisement