आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल जब बोधगया के महाबोधि मंदिर पहुंचे, तो 'आम आदमी' कहीं पीछे छूट गया. केजरीवाल के दौरे के वक्त करीब 4 घंटे तक आम लोगों और श्रद्धालुओं के मंदिर के घुसने पर रोक लगी रही.
अरविंद केजरीवाल को लेकर CM नीतीश कुमार गुरुवार को महाबोधि मंदिर पंहुचे. केजरीवाल ने पहले भगवान बुद्ध की प्रतिमा के आगे सिर नवाया, फिर उस पीपल के पेड़ के दर्शन किए, जहां बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ था. उन्होंने तालाब में मछलियों को दाने भी डाले. करीब आधे घंटे तक मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद केजरीवाल पटना लौट आए.
पत्रकारों से नहीं की बात
केजरीवाल ने बोधगया में पत्रकारों से कोई बात नहीं की. हालांकि ज्ञान की भूमि में केजरीवाल को साथ लाकर नीतीश ने चुनावी सीजन में सियासी संदेश देने की कोशिश जरूर की है.