AAP ने BJP की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी पर शनिवार को मतदान के दिन भी प्रचार करने का आरोप लगाते हुए निर्वाचन आयोग से उनके खिलाफ कार्रवाई की अपील की है.
निर्वाचन आयोग को लिखी चिट्ठी में AAP के कानूनी प्रभाग के सदस्य ऋषिकेश कुमार के हस्ताक्षर हैं, जिसमें कहा गया है कि किरण बेदी ने कृष्णानगर विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा की और मोटरसाइकिल रैली में शामिल हुईं.
AAP का कहना है कि उनके साथ बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ता थे. उनके साथ बड़ी मात्रा में प्रचार सामग्री थी. उन्होंने मतदाताओं से बात भी की. किरण के खिलाफ निर्वाचन आयोग से की गई शिकायत में कहा गया है, ‘बेदी के खिलाफ आवश्यक कदम उठाए जाएं.’
- इनपुट IANS से