आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए 6 उम्मीदवारों की अपनी चौथी लिस्ट शनिवार को जारी कर दी. सूची में पार्टी के दो लोकसभा उम्मीदवारों जरनैल सिंह और देवेन्द्र सहरावत और दो पूर्व विधायकों के नाम शामिल हैं. ताजा लिस्ट में पार्टी ने अलका लाम्बा को चांदनी चौक सीट से उतारा है.
AAP ने अभी तक अपने चार लोकसभा उम्मीदवारों को टिकट दिया है. AAP सरकार की पूर्व मंत्री राखी बिड़ला को पार्टी ने मंगोलपुरी से टिकट दिया है. राखी ने उत्तर-पूर्व दिल्ली से लोकसभा चुनाव लड़ा था. वहीं एप्पल के पूर्व कर्मचारी और लाल बहादुर शास्त्री के पोते आदर्श शास्त्री को द्वारका से टिकट दिया गया है.
AAP उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट
1. अखिलेश पति त्रिपाठी: मॉडल टाउन (पूर्व विधायक)
2. महेंद्र यादव: विकासपुरी (पूर्व विधायक)
3. कर्नल (रिटा.) देवेंद्र सहरावत: बिजवासन
4. जरनैल सिंह: राजौरी गार्डन
5. अलका लांबा: चांदनी चौक
6. हाजी इशराक (भूरे भाई): सीलमपुर