आम आदमी पार्टी के फर्रुखाबाद संसदीय सीट से उम्मीदवार मुकुल त्रिपाठी ने मुकाबले से पहले ही मैदान छोड़ दिया है. उन्होंने पार्टी का टिकट लौटाते हुए सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है. इस सीट से केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद कांग्रेस के उम्मीदवार हैं.
पत्रकारिता से राजनीति में आये मुकुल त्रिपाठी ने बताया, ‘मैंने पार्टी का टिकट लौटा दिया है और पार्टी की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है. चुनाव लड़ने में पार्टी की तरफ से सहयोग तो नहीं ही मिल रहा था साथ ही आम आदमी पार्टी के भीतर भी भ्रष्ट्राचार है’
त्रिपाठी ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘वहां का लोकसभा चुनाव प्रभारी नेताओं को प्रचार के लिए बुलाने के लिए मुझसे ताकत और सिफारिश लगाने की बात कहता था. प्रचार के लिए नेताओं की तारीख पाने के लिए जुगाड़ करो’ मुकुल ने कहा कि पार्टी संगठन ने फर्रुखाबाद में 50 हजार समर्थकों के होने का दावा किया था. मगर जब सूची मांगी तो कुल 1700 कार्यकर्ताओं की ही सूची दी गयी.
उन्होंने कहा, ‘मैंने पार्टी नेता संजय सिंह से सम्पर्क करने की बहुत कोशिश की मगर सम्पर्क नहीं हो पाया. मैं अपने संसाधनों, रिश्तेदारों और दोस्तों के सहयोग से चुनाव मैदान में डटा रहा. वहीं पार्टी इकाई मुझसे और अधिक धन खर्च करने की अपेक्षा कर रही थी, जो मेरे लिए संभव नहीं था.’
मुकुल ने कहा, ‘आम आदमी पार्टी युवा पीढ़ी को बेवकूफ बना रही है. इसका कोई जनाधार नहीं है और यह पार्टी संगठन के भीतर के भ्रष्टाचार से भी लड़ने में सक्षम नहीं है’ भावी रणनीति के बारे में पूछे जाने पर त्रिपाठी ने बताया कि इस संबंध में वे अपने समर्थकों के साथ बातचीत करके कोई फैसला करेंगे. उन्होंने केजरीवाल के फरूखावाद रैली को लेकर जुटाए गये चंदे में हेर फेर की संभावना भी जताई.