मॉडल टाउन से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अखिलेश पति त्रिपाठी को पीटे जाने की खबर है. घटना के बाद अखिलेश बेहोश हो गए. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया.
अब उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि उनके अलावा पार्टी के तीन अन्य कार्यकर्ताओं को भी चोटें आई हैं.
AAP का दावा है कि विधानसभा क्षेत्र के जेजे क्लस्टर इलाके में शराब बांटी जा रही थी. अखिलेश ने इसका विरोध किया तो गुंडों ने उनकी पिटाई की. अखिलेश मॉडल टाउन विधानसभा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हैं. 2013 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने यहां से जीत दर्ज की थी.