उत्तरी पश्चिमी दिल्ली से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार महेंद्र कुमार ने टिकट लौटा दिया है. उन्होंने ऐसा क्यों किया इसकी कोई वजह नहीं बताई है, और खबर यह भी है कि पार्टी इस सीट से राखी बिडलान को मैदान में उतारेगी.
पार्टी का एक धड़ा पहले से ही इस सीट से राखी बिडलान को टिकट देने के पक्ष में था. विवाद के कारण पार्टी ने दिल्ली के मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं देने का फैसला किया था जिसकी वजह से उन्हें टिकट नहीं मिल सका. लेकिन अरविंद केजरीवाल के लोकसभा चुनाव में उतरने के ऐलान के बाद इसके लिए भी रास्ता साफ हो गया है. आपको बता दें कि नॉर्थ वेस्ट दिल्ली सुरक्षित सीट है. फिलहाल कांग्रेस की कृष्णा तीरथ यहां से सांसद हैं.
राखी बिडलान को AAP के दलित चेहरे के तौर पर देखा जाता है. उन्होंने विधानसभा चुनाव में मंगोलपुरी सीट पर कांग्रेस के कद्दावर नेता राजकुमार चौहान को पटखनी दी थी. पार्टी का मानना है कि कृष्णा तीरथ जैसे हाई प्रोफाइल कैंडिडेट को टक्कर देने के लिए मजबूत चेहरा उतारना जरूरी है. ऐसे में राखी बिडलान ही सबसे भरोसेमंद हैं. शायद यही वजह है कि जब महेंद्र कुमार को टिकट दिया गया था तो कइयों ने उनकी जीत पर सवाल उठाए थे.