दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को कहा कि ऐसे संकेत मिले हैं कि 31 जनवरी को उत्तम नगर के एक गोदाम से बड़ी संख्या में बरामद हुई शराब की बोतलें आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार नरेश बालियान की थीं.
दिल्ली पुलिस के आयुक्त बी एस बस्सी ने कहा, ‘उस छापेमारी में आईएमएफएल के 397 कार्टन जब्त किए गए थे. ऐसे संकेत हैं कि वे शराब उत्तम नगर सीट से AAP उम्मीदवार नरेश बालियान की हैं. लिहाजा, बुधवार को उन्हें तलब किया गया है.’ छापेमारी के बाद दाखिल प्राथमिकी में बालियान का नाम अब तक शामिल नहीं किया गया है.
- इनपुट भाषा