अरविंद केजरीवाल ने रैली के लिए कार्यकर्ताओं को बनारस आने का आव्हान तो कर दिया लेकिन बनारस में केजरीवाल को सुनना कार्यकर्ताओं की जेब पर भारी पड़ने जा रहा है. आम आदमी पार्टी ने बनारस जाने के लिए 1100 रुपये का शुल्क रखा है.
केजरीवाल 25 मार्च को बनारस में रैली करने जा रहे हैं और इसके लिए बकायदा कार्यकर्ताओं को दिल्ली से बनारस आने का ऐलान भी किया है. केजरीवाल का आदेश हुआ और इधर दिल्ली में तैयारियां शुरू हो गई. पार्टी मुख्यालय में बकायदा हेल्प डेस्क खोली गई है जहां आकर कार्यकर्ता बनारस जाने से जुड़ी तमाम जानकारियां हासिल कर सकते हैं.
यहां तक तो सब ठीक लगता है लेकिन यदि कार्यकर्ताओं को बनारस में जाकर केजरीवाल को सुनना है तो पहले 1100 रुपे ढीले करने पड़ेंगे, जिसमें बनारस से आने-जाने का टिकट और खाना उपलब्ध होगा. हालांकि 1100 रुपये देकर भी कार्यकर्ता केजरीवाल को बनारस जाकर सुनने के लिए उत्साहित हैं. इससे पहले मोदी को सुनने के लिए कार्यकर्ता पैसे देकर रैली में पहुंचते रहे हैं. लेकिन देखना ये है कि 1100 रुपये देकर कितने आम आदमी केजरीवाल को सुनने बनारस पहुंचते हैं.