नेहरू गांधी परिवार का गढ़ माने जाने वाले अमेठी में राहुल गांधी के खिलाफ सियासत का दांव खेल रहे आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने अमेठी पुलिस पर आरोप लगाया कि सोमवार देर रात को स्थानीय पुलिस उनकी पत्नी और परिवार के लोगों को गिरफ्तार करने घर पहुंच गई.
कुमार का ये आरोप है कि पुलिस चुनाव आयोग के उस नोटिफिकेशन का हवाला दे कर उन्हें परेशान कर रही है जिसमें बाहरी व्यक्तियों को मतदान के दिन जिले में रहने पर उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा. हालांकि पुलिस कुमार के इस आरोप का खंडन कर रही है.
सोमवार देर रात चले इस हाईवोल्टेज ड्रामे में अमेठी पुलिस और कुमार विश्वास के बीच तीखी बहस हुई. कुमार विश्वास ने कहा 'हामिद अंसारी नाम के सब इंस्पेक्टर ने अभद्रता की है. मैंने जिला अधिकारी को फोन किया तो उन्होंने भी कहा कि अगर आपकी पत्नी यहां की निवासी नहीं है तो उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा.'
कुमार विश्वास के समर्थन में इन दिनों अमेठी में कैंप कर रहे दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती ने भी पुलिस और प्रशासन के खिलाफ कोर्ट जाने की चेतावनी दी है.
हालांकि पुलिस इस मामले में कुमार विश्वास को दोषी ठहरा रही है. पुलिस का कहना है कि ये सब मीडिया में पब्लिसिटी के लिए किया जा रहा है.
अमेठी से चुनाव लड़कर मीडिया के जरिये सुर्खियां बटोरने वाले कुमार विश्वाश ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रचार खत्म होते ही पुलिस की कार्यशैली को ही कटघरे में खड़ा कर दिया अब पुलिस जहां इसे इनका मीडिया स्टंट साबित कर रही है वही श्री विश्वास इसे अन्य पार्टियों की साजिश का अमली-जामा पहना रहे हैं. जबकि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी ये ऐलान कर दिया है कि जब तक वोटिंग नहीं हो जाती तब तक वो अमेठी छोड़कर नहीं जाएंगे.