scorecardresearch
 

शाही इमाम का समर्थन AAP ने ठुकराया, कहा-'सांप्रदायिक राजनीति के खिलाफ'

आम आदमी पार्टी (AAP) ने जामा मस्जिद के शाही इमाम का समर्थन न सिर्फ ठुकरा दिया है, बल्कि मुसलमानों से उनकी अपील की निंदा भी की है. आम आदमी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा गया, 'AAP शाही इमाम के समर्थन को खारिज करती है और इसकी निंदा करती है.'

Advertisement
X
Shahi Imam Bukhari
Shahi Imam Bukhari

आम आदमी पार्टी (AAP) ने जामा मस्जिद के शाही इमाम का समर्थन न सिर्फ ठुकरा दिया है, बल्कि मुसलमानों से उनकी अपील की निंदा भी की है. आम आदमी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा गया, 'AAP शाही इमाम के समर्थन को खारिज करती है और इसकी निंदा करती है. AAP किसी भी तरह की जातीय और सांप्रदायिक राजनीति के खिलाफ है. AAP को सिर्फ आम आदमी का समर्थन चाहिए.'

Advertisement
गौरतलब है कि इससे पहले शुक्रवार को जामा मस्जिद के शाही इमाम बुखारी ने दिल्ली के मुसलमानों से AAP को वोट देने की अपील की थी. लोकसभा चुनाव में यही इमाम कांग्रेस का समर्थन भी कर चुके हैं. दिल्ली चुनाव में डेरा सच्चा सौदा के बाबा राम रहीम की ओर से भी बीजेपी को वोट देने की अपील की गई है.

AAP नेता संजय सिंह ने इमाम बुखारी के इस बयान पर कहा, 'हर पार्टी इस तरह राजनीति करती है. इमाम बुखारी पहले कांग्रेस का समर्थन कर चुके हैं. यहां तक कि बीजेपी का समर्थन भी कर चुके हैं. उनकी मानसिकता का पता इस बात से भी चलता है कि वह अपने कार्यक्रम में भारत के बजाय पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को न्योता देते हैं.'

Advertisement

संजय सिंह ने आगे कहा, 'AAP ने हमेशा सांप्रदायिक राजनीति का विरोध किया है. जैसे ही बुखारी का बयान आया, अरुण जेटली की जुगलबंदी भी शुरू हो गई. हमें इमाम के समर्थन की जरूरत नहीं है.'

Advertisement
Advertisement