एग्जिट पोल दिल्ली आम आदमी पार्टी की सरकार बनने की भविष्यवाणी कर रहे हैं लेकिन पार्टी ईवीएम मशीनों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है. पार्टी अपनी जीत सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. लिहाजा AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ईवीएम मशीनों की निगरानी के लिए अपने कार्यकर्ताओं की एक विशेष टीम बनाई है. केजरीवाल ने इस बारे में ट्वीट करके भी जानकारी दी.
Deployed volunteers to keep round the clock vigil on premises housing EVMs
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 7, 2015
AAP नेता आशुतोष ने भी इस बारे में ट्वीट किया. उन्होंन लिखा, 'क्या ईवीएम मशीनों को सुरक्षित रखा गया है. हमने अपने कार्यकर्ताओं को तैनात किया है. वे 24 घंटे उन जगहों की निगरानी करेंगे जहां EVM रखी गई हैं.'
Are EVMs safely kept? We have deployed our volunteers to keep round the clock vigil of premises where they r kept.
— ashutosh (@ashutosh83B) February 7, 2015
सूत्र बता रहे हैं कि पार्टी मानकर चल रही है कि दिल्ली में वह एक बड़ी जीत दर्ज करने जा रही है और कोई गड़बड़ी ही उनका चांस कम कर सकती है. इसलिए पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. पार्टी कार्यकर्ता 8 घंटे की अलग-अलग शिफ्ट में 24 घंटे उन सुरक्षित कमरों के बाहर तैनात रहेंगे जहां ईवीएम मशीनें रखी गई हैं. कमरों में उन्हें चुनाव आयोग की इजाजत से ही रहने दिया जाएगा.