scorecardresearch
 

EVM मशीनों की 24 घंटे निगरानी करेंगे AAP कार्यकर्ता

एग्जिट पोल दिल्ली आम आदमी पार्टी की सरकार बनने की भविष्यवाणी कर रहे हैं लेकिन पार्टी ईवीएम मशीनों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है. पार्टी अपनी जीत सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. लिहाजा AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ईवीएम मशीनों की निगरानी के लिए अपने कार्यकर्ताओं की एक विशेष टीम बनाई है.

Advertisement
X
EVM Machines
EVM Machines

एग्जिट पोल दिल्ली आम आदमी पार्टी की सरकार बनने की भविष्यवाणी कर रहे हैं लेकिन पार्टी ईवीएम मशीनों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है. पार्टी अपनी जीत सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. लिहाजा AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ईवीएम मशीनों की निगरानी के लिए अपने कार्यकर्ताओं की एक विशेष टीम बनाई है. केजरीवाल ने इस बारे में ट्वीट करके भी जानकारी दी.

Advertisement
AAP नेता आशुतोष ने भी इस बारे में ट्वीट किया. उन्होंन लिखा, 'क्या ईवीएम मशीनों को सुरक्षित रखा गया है. हमने अपने कार्यकर्ताओं को तैनात किया है. वे 24 घंटे उन जगहों की निगरानी करेंगे जहां EVM रखी गई हैं.' सूत्र बता रहे हैं कि पार्टी मानकर चल रही है कि दिल्ली में वह एक बड़ी जीत दर्ज करने जा रही है और कोई गड़बड़ी ही उनका चांस कम कर सकती है. इसलिए पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. पार्टी कार्यकर्ता 8 घंटे की अलग-अलग शिफ्ट में 24 घंटे उन सुरक्षित कमरों के बाहर तैनात रहेंगे जहां ईवीएम मशीनें रखी गई हैं. कमरों में उन्हें चुनाव आयोग की इजाजत से ही रहने दिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement